'मैं अब रोक नहीं पाया...', कैंसर से जूझ रही आकाश दीप की बहन हुई भावुक, Akash deep ने दीदी से सुबह 5 बजे तक बात की

Akash Deep Sister: कैंसर से जूझ रहीं आकाश दीप की बहन भाई के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि आकाश दीप ने पांच विकेट लेने के बाद सुबह तक वीडियो कॉल पर बात की।

iconPublished: 07 Jul 2025, 05:13 PM
iconUpdated: 07 Jul 2025, 05:18 PM

Akash Deep Sister: एजबेस्टन में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने 336 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के हीरो बने तेज गेंदबाज आकाश दीप, जिन्होंने मैच में कुल 10 विकेट चटकाकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया।

इस परफॉर्मेंस के पीछे की कहानी सिर्फ मैदान की नहीं, बल्कि उनके परिवार और खास तौर पर उनकी बहन अखंड ज्योति सिंह से जुड़ी एक बेहद इमोशनल कहानी है। उनकी बहन कैंसर से जूझ रही है जिन्होंने आकाश दीप के साथ भावुक बातचीत साझा की है।

इंग्लैंड दौरे पर कैसे भेजा था?

आकाश दीप की बहन अखंड ज्योति सिंह ने बताया कि इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर उनकी भाई से आखिरी मुलाकात हुई थी। उस दौरान उन्होंने आकाश से कहा था "मैं बिल्कुल ठीक हूं, मेरी चिंता मत करो, बस देश के लिए अच्छा करो।"

आकाश दीप ने बताया क्या नहीं रोक पाए

आकाश दीप के 10 विकेट हॉल के बाद ज्योति ने बताया कि मैच खत्म होने के बाद उनकी अपने भाई से दो बार वीडियो कॉल पर बात हुई। मैच खत्म होने के बाद हमारी दो बार वीडियो कॉल पर बात हुई, और फिर सुबह 5 बजे दोबारा बात हुई। आकाश ने मुझसे कहा, "चिंता मत करो, पूरा देश हमारे साथ है।" उन्होंने कहा, "मैं अब और नहीं रोक सका। मैं कोशिश कर रहा था, लेकिन कल खुद को रोक नहीं पाया।"

Image

हर विकेट की मनाती थी जश्न

भावुक स्वर में उन्होंने कहा कि जब वह आकाश को विकेट लेते देखती हैं, तो उनका पूरा परिवार ताली बजाकर खुशी मनाता है।"जब भी वो विकेट लेता है, हम इतनी जोर से तालियां बजाते हैं कि कॉलोनी के लोग पूछते हैं – क्या हुआ? उनके प्रदर्शन ने हमें खुश होने का मौका दिया।"

Read also: India vs England Test: आकाश दीप के साथ हुआ अन्याय? 10 विकेट लेने के बावजूद मैन ऑफ द मैच बना अवॉर्ड नहीं मिला

Follow Us Google News