Akash Deep Sister: कैंसर से जूझ रहीं आकाश दीप की बहन भाई के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि आकाश दीप ने पांच विकेट लेने के बाद सुबह तक वीडियो कॉल पर बात की।
'मैं अब रोक नहीं पाया...', कैंसर से जूझ रही आकाश दीप की बहन हुई भावुक, Akash deep ने दीदी से सुबह 5 बजे तक बात की

Table of Contents
Akash Deep Sister: एजबेस्टन में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने 336 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के हीरो बने तेज गेंदबाज आकाश दीप, जिन्होंने मैच में कुल 10 विकेट चटकाकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया।
इस परफॉर्मेंस के पीछे की कहानी सिर्फ मैदान की नहीं, बल्कि उनके परिवार और खास तौर पर उनकी बहन अखंड ज्योति सिंह से जुड़ी एक बेहद इमोशनल कहानी है। उनकी बहन कैंसर से जूझ रही है जिन्होंने आकाश दीप के साथ भावुक बातचीत साझा की है।
इंग्लैंड दौरे पर कैसे भेजा था?
आकाश दीप की बहन अखंड ज्योति सिंह ने बताया कि इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर उनकी भाई से आखिरी मुलाकात हुई थी। उस दौरान उन्होंने आकाश से कहा था "मैं बिल्कुल ठीक हूं, मेरी चिंता मत करो, बस देश के लिए अच्छा करो।"
Akashdeep dedicated his performance to his sister who's battling with cancer.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2025
- The emotions from Akash. 🥹❤️pic.twitter.com/wu5FPIrgMk
आकाश दीप ने बताया क्या नहीं रोक पाए
आकाश दीप के 10 विकेट हॉल के बाद ज्योति ने बताया कि मैच खत्म होने के बाद उनकी अपने भाई से दो बार वीडियो कॉल पर बात हुई। मैच खत्म होने के बाद हमारी दो बार वीडियो कॉल पर बात हुई, और फिर सुबह 5 बजे दोबारा बात हुई। आकाश ने मुझसे कहा, "चिंता मत करो, पूरा देश हमारे साथ है।" उन्होंने कहा, "मैं अब और नहीं रोक सका। मैं कोशिश कर रहा था, लेकिन कल खुद को रोक नहीं पाया।"
हर विकेट की मनाती थी जश्न
भावुक स्वर में उन्होंने कहा कि जब वह आकाश को विकेट लेते देखती हैं, तो उनका पूरा परिवार ताली बजाकर खुशी मनाता है।"जब भी वो विकेट लेता है, हम इतनी जोर से तालियां बजाते हैं कि कॉलोनी के लोग पूछते हैं – क्या हुआ? उनके प्रदर्शन ने हमें खुश होने का मौका दिया।"