'अगला मैच खेलूंगा या नहीं...' आकाश दीप ने एजबेस्टन में 4 विकेट लेकर तोड़ी अंग्रेजों की कमर, लॉर्ड्स टेस्ट से पहले यूं छलका दर्द

India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। आकाश दीप ने बेन डकेट, ओली पोप, हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्स जैसे अहम खिलाड़ियों को तोड़कर अंग्रेजों की कमर तोड़ दी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 05 Jul 2025, 03:24 PM
iconUpdated: 05 Jul 2025, 03:31 PM

India vs England Test, Akash Deep: एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कमाल की गेंदबाजी की। हालांकि, इस दौरान वे पंजा खोलने से चूक गए पर उन्होंने इंग्लैंड के चार मुख्य खिलाड़ियों (बेन डकेट, ओली पोप, हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्स) को आउट कर अंग्रेजों की कमर तोड़ दी।

एजबेस्टन में 4 विकेट लेने वाले आकाश दीप का उस वक्त दर्द छलक पड़ा जब उनसे अगले टेस्ट को लेकर सवाल किया गया। आकाश दीप ने कहा उन्हें नहीं पता कि वे लॉर्ड्स में खेलेंगे या नहीं। आपको बता दें कि अगले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।

आकाश दीप का छलका दर्द

आकाश दीप के इस शानदार प्रदर्शन के बाद से सभी को ये लगा कि वे अगले टेस्ट यानी लॉर्ड्स में भी टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे पर इस बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उनका दर्द झलक पड़ा। आकाश दीप ने कहा, "इस टेस्ट मैच के लिए हमारे पास सिर्फ दो दिन हैं और ये मैच जीतना हमारे लिए बहुत जरूरी है। इसलिए मैं तीसरे मैच के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहा। मेरा मानना ​​है कि मुझे इन दो दिनों में अपनी पूरी एनर्जी लगानी है। उसके बाद मैं इस बारे में सोचूंगा। टीम मैनेजमेंट ये तय करेगा कि मैं अगला टेस्ट खेलूंगा या नहीं। मुझे बिल्कुल नहीं पता कि लॉर्ड्स में मैं खेलूंगा या नहीं। ये फैसला टीम करती है। हमें मैच से एक दिन पहले सारी बातें पता चलती हैं।"

बुमराह की वापसी से आकाश दीप हो सकते हैं बाहर?

आकाश दीप ने आगे कहा, "मैं इस तरह नहीं सोचता। मुझे लगता है कि जब टीम को मेरी जरूरत है, तो मैं उस चीज के लिए तैयार रहता हूं। मुझे जो टाइम मिलता है, मैं उसके लिए तैयारी करता हूं। और जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं उसी सोच के साथ खेलने की कोशिश करता हूं।" आपको बता दें कि टीम मैनेजमेंट बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें सीरीज में केवल तीन मैच ही खिला रही है।

बुमराह के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वे इस टेस्ट सीरीज का 1, 3 और 5वां मुकाबला खेलेंगे। ऐसे में ये हो सकता है कि जब बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम इंडिया में वापसी करें तो आकाश दीप को टीम की प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया जाए।

मैच का हाल

आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के पास 244 रनों की बड़त है। तीसरे दिन के स्टंप्स तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी शुरू कर दी और इंग्लैंड ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर एक सफलता भी हासिल कर ली। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं। चौथे दिन केएल राहुल और करुण नायर खेल की शुरुआत करेंगे।

Read More: 'पहले मार रहा है, फिर...' मोहम्मद सिराज ने शोएब बशीर को डाली ऐसी घातक बाउंसर, ऋषभ पंत खो बैठे आपा; VIDEO

Follow Us Google News