Akash Deep: बिहार के लाल आकाश दीप ने इंग्लैंड की उड़ाई धज्जियां, खोला पंजा; पहली बार किया ये कारनामा

Akash Deep 5 Wicket Haul: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप एजबेस्ट टेस्ट की पहली पारी में जो कारनामा नहीं कर पाए वो उन्होंने दूसरी पारी में कर दिखाया। आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में पंजा खोला।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 06 Jul 2025, 08:51 PM
iconUpdated: 06 Jul 2025, 08:52 PM

Akash Deep 5 Wicket Haul: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आकाश दीप ने अंग्रेजों की धज्जियां उड़ाते हुए पंजा खोला।

दूसरी पारी के दौरान आकाश दीप ने पांच विकेट चटकाकर पहली बार 5 विकेट हॉल का कारनामा अपने नाम किया। एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में आकाश दीप ने चार विकेट चटकाए थे।

Image

आकाश दीप ने किया घातक बल्लेबाजों का शिकार

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक आकाश दीप ने दो विकेट अपने नाम कर लिए थे। चौथे दिन ही आकाश दीप ने जो रूट और बेन डकेट जैसे घातक बल्लेबाजों को पवेलियन रवाना कर दिया था। पांचवें दिन बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ तो आकाश दीप ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ानी शुरू की।

पांचवें दिन सबसे पहले उन्होंने ओली पोप को आउट किया। उसके बाद हैरी ब्रूक जैसे खतरनाक गेंदबाज को उन्होंने आउट दिया। बेन डकेट 24, ओली पॉप 24, जो रूट 6 रन, हैरी ब्रूक 23 रन और जेमी स्मिथ 88 रन बनाकर आकाश दीप का शिकार बने। इसी के साथ आकाश दीप ने 5 विकेट चटकाकर पंजा खोल लिया है। ये आकाश दीप के इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला फाइव विकेट हॉल रहा।

Read More: IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में बारिश फेरेगी टीम इंडिया के 58 सालों के इंतजार पर पानी! कब शुरू होगा मैच? जाने ताजा अपडेट

Follow Us Google News