IND vs ENG: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ (Harry Brook and Jamie Smith) ने एजबेस्टन में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया। जब इंग्लैंड मुश्किल में था, तब इस जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 303 रनों की शानदार साझेदारी करके अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया।
हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज, छठे विकेट के लिए की ऐतिहासिक 303 रन की साझेदारी!

6th Wicket Partnership for England in Tests: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में सबसे पहले सभी ने भारतीय टीम की पारी में रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल के बीच 203 रनों की साझेदारी देखी, जो छठे विकेट के लिए थी। लेकिन इसी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में छठे विकेट के लिए एक और साझेदारी देखने को मिली। हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने यह साझेदारी की और यह रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई।
हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 303 रनों की साझेदारी की। इसमें ब्रूक ने 127 रन और स्मिथ ने 170 रन बनाए। लेकिन आकाश दीप ने तीसरे सेशन में नई गेंद से हैरी ब्रूक को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया। फिर भी हैरी ब्रूक और स्मिथ ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा ही लिया था।
आकाश दीप ने तोड़ी ब्रूक-स्मिथ की साझेदारी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे मैच के तीसरे दिन के दूसरे सेशन तक हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया। लेकिन जब तीसरे सेशन में नई गेंद आई तो आकाश दीप ने हैरी ब्रूक को पवेलियन भेज दिया। 82.2वें ओवर में आकाश दीप ने ब्रूक को बोल्ड कर लंबी होती साझेदारी को तोड़ा। गेंद भी जबरदस्त थी, ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर आई थी। ब्रूक ने बाहर की तरफ खेला, लेकिन गेंद अंदर आकर सीधे स्टंप पर लगी। बल्ले का अंदरूनी किनारा भी नहीं लगा और ब्रूक क्लीन बोल्ड हो गए।
𝘌𝘹𝘱𝘦𝘭𝘭𝘪𝘢𝘳𝘮𝘶𝘴, Harry! 👻
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 4, 2025
Brook's spell is broken by an absolute peach from Akash Deep 🥵#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/UdggiCDk31
ब्रूक-स्मिथ ने का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने एजबेस्टन में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया। इस जोड़ी ने टेस्ट में इंग्लैंड के लिए छठे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी की।
- 399 रन – बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 2016)
- 303 रन – हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ (भारत के खिलाफ, 2025)
- 281 रन – ग्राहम थोर्प और एंड्रयू फ्लिंटॉफ (न्यूज़ीलैंड के खिलाफ, 2002)
- 240 रन – पीटर पारफिट और बैरी नाइट (न्यूज़ीलैंड के खिलाफ, 1963)
Read More Here: