ओवर कॉन्फिडेंट हो गए थे हैरी ब्रूक, आकाश दीप के खिलाफ एक ओर में जड़े 14 रन फिर 'बिहार के लाल' ने उड़ा दिया मिडिल स्टंप, VIDEO

Akash Deep: आकाशदीप के सामने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक एक ओवर में 14 रन माकर ओवर कॉन्फिडेंट हो गए थे। इसके बाद भारतीय पेसर ने इंग्लिश बल्लेबाज की गिल्लियां बिखेरते हुए मिडिल स्टंप उड़ा दिया।

iconPublished: 13 Jul 2025, 07:08 PM
iconUpdated: 13 Jul 2025, 11:34 PM

Akash Deep Bowled Harry Brook: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लिश प्लेयर्स भारतीय खिलाड़ी को पूरी तरह से दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के युवा स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी काफी ओवर कॉन्फिडेंट दिखे। फिर 'बिहार के लाल' आकाशदीप ने ब्रूक की सारी हेकड़ी निकाल दी।

ब्रूक ने आकाशदीप के ओवर में 14 रन लिए। 20वां ओवर फेंकने आए आकाशदीप ने कुल 15 रन खर्चे, जिसमें 14 रन ब्रूक ने लिए। फिर आकाश अपने स्पेल का अगला ओवर लेकर आए और उन्होंने आकाशदीप का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया।

वीडियो में दिखा दिलचस्प नजारा

आकाशदीप के हैरी ब्रूक को बोल्ड करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आकाशदीप की गेंद पर ब्रूक स्वीप खेलने का प्रयास करते हैं, लेकिन वह गेंद को मिस कर देते हैं और मिडिल स्टंप उखड़ जाता है।

बड़ी पारी नहीं खेल सके ब्रूक

आक्रामक अंदाज में दिखने वाले हैरी ब्रूक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह 19 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पहली पारी में भी ब्रूक ज्यादा कुछ नहीं कर सके थे जहां वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए थे।

Akash Deep bowled Harry Brook
Akash Deep bowled Harry Brook

अहम है लॉर्ड्स टेस्ट

गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए अहम है। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी करते हुए जीत अपने नाम की। मौजूदा वक्त में सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। अब लॉर्ड्स टेस्ट में जीत हासिल करने वाली बढ़त हासिल कर लेगी।

Read more: India vs England: लॉर्ड्स में चौथे दिन लंच ब्रेक तक इंग्लैंड की हालत हुई खस्ता, भारतीय चीतों के सामने 'बैजबॉल' ने टेके घुटने

Follow Us Google News