टीम इंडिया के तेच गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का इंग्लैंड दौरे से बाहर होना क्रिकेट फैंस के साथ-साथ मैनेजमेंट के लिए भी एक जोरदार झटका है। खासकर तब जब टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी नहीं है, लेकिन चोट ऐसी स्थिति होती है कि खिलाड़ी को खेलने पर मजबूर नहीं किया जा सकता।
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान करने के साथ ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की फिटनेस को लेकर अजीत अगरकर ने बहुत बड़ा खुलासा किया है और आगे उनकी उपलब्धता को लेकर भी काफी कुछ स्पष्ट करते नजर आए।
Mohammed Shami की फिटनेस पर अजीत आगरकर का बड़ा खुलासा

मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर अगरकर ने पुष्टि की है कि मेडिकल टीम ने शमी को अनफिट घोषित किया है, जिस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शमी का चयन नहीं हुआ है। अजीत आगरकर ने यह भी बताया कि चयन समिति उन्हें टीम में शामिल करने के लिए इच्छुक थी लेकिन मेडिकल टीम ने जो फीडबैक दिया, उसके बाद मैनेजमेंट को अपना फैसला बदलना पड़ा।
दरअसल टेस्ट फॉर्मेट में लंबे स्पैल की गेंदबाजी करने के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस वक्त उपलब्ध नहीं है। अगरकर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उनकी फिटनेस उस स्तर पर है जहां होनी चाहिए, इसलिए उन्होंने उन खिलाड़ियों के साथ आगे की योजना बनाई जो इस वक्त चयन के लिए उपलब्ध है और फिट है।
इस वजह से नहीं हो पाया चयन
अजीत अगरकर ने शमी के फिटनेस को लेकर यह भी बताया कि इंग्लैंड सीरीज के लिए वह फिट होने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पिछले हफ्ते उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा है जिसके बाद उन्होंने एमआरआई करवाया। पहले मैनेजमेंट द्वारा ये उम्मीद की जा रही थी कि वह कुछ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। आपको बता दे कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टेस्ट फॉर्मेट में कोई भी मैच नहीं खेल पाए।
Read Also: विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास पर ये क्या बोल गए अजित अगरकर? फैंस भी उनके बयान से हुए हैरान!