Table of Contents
Ajit Agarkar: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कुछ दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। अचानक उनके संन्यास की घोषणा ने सभी को हैरान कर दिया था। दोनों खिलाडियों ने पिछले साल ही एकसाथ टी20 से अलविदा लिया था, इसके बाद वह आगामी टेस्ट सीरीज से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौका दिया है, उनके संन्यास का असली कारण आज बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने साफ कर दिया है।
क्या है विराट और रोहित के संन्यास की वजह ?
आज 24 मई को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम स्क्वार्ड का ऐलान किया गया है। इस दौरान अजीत अगरकर ने मीडिया के सामने विराट और रोहित के संन्यास पर बात की। उन्होंने बताया कि उन दोनों खिलाड़ियों ने यह फैसला खुद लिया था और सभी ने उनके फैसले का सम्म्मान किया।
उन्होंने बताया, "जब कोहली ने हमें बताया कि वह संन्यास लेना चाहते हैं, तो हमने उन्हें नही रोका बल्कि उनके फैसले का सम्मान किया। हमने देखा है कि वह हर गेंद पर, चाहे बल्लेबाजी हो या फील्डिंग, हमेशा अपना 100% देते हैं। शायद खिलाड़ियों को लगा कि अब वह अपने खुद के बनाए हुए स्टैंडर्ड को बरकरार नहीं रख सकते, इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया। "

Ajit Agarkar ने किया साफ, BCCI ने नहीं डाला कोई दबाव
रोहित और विराट के अचानक संन्यास के बाद फैंस BCCI पर सवाल खड़ा करने लगे थे। ऐसे में अगरकर ने कहा, "जब कोई खिलाड़ी ऐसा फैसला लेता है, तो यह मेरा काम नहीं है कि मैं उसमें दखल दूं। यह उनका निजी फैसला है। अगर कोई हमें बताता है, तो हम उससे बात करते हैं। मुझे नहीं पता कि अगर वे नहीं हटते तो हम बेहतर स्थिति में होते। यह डब्ल्यूटीसी का नया साइकिल है। "
अगरकर ने रोहित और विराट के फैसले का किया सम्मान
अजीत अगरकर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के तारीफ करते हुए कहा, ''"दोनों ने एक बड़ी विरासत छोड़ी है। मैं कोहली और रोहित दोनों का बहुत सम्मान करता हूं। " दोनों खिलाड़ियों ने देश को अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है।