रहाणे के पास खुद को साबित करने का मौका.. WTC Final से पहले गावस्कर का बड़ा बयान

सुनील गावस्कर का अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। गावस्कर का ऐसा मानना है कि अजिंक्य रहाणे के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा।

New Update
wtc final rahane

Ajinkya Rahane, image twitter

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) पर टिकी हुई है। फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच द ओवल में खेला जाएगा। इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। 

Ajinkya Rahane

रहाणे के पास बड़ा मौका

सुनील गावस्कर का ऐसा मानना है कि अजिंक्य रहाणे के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा। बता दें कि फाइनल मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड में लगभग एक साल के बाद रहाणे की वापसी हुई है।

रहाणे को पिछले साल जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे के बाद खराब फॉर्म के चलते टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड्स में खेला था।

फॉर्म में हैं रहाणे

टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद पूर्व भारतीय उप-कप्तान ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया। आईपीएल 2023 में भी उनका बल्ला जमकर बोला। CSK की ओर से खेलते हुए उन्होंने 11 पारियों में 32.60 की औसत और 172.48 की शानदार स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए।

आईपीएल फाइनल में अनुभवी बैटर ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 13 गेंदों में 27 रन की अहम पारी भी खेली थी। अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगा।

ये भी पढ़ें- WTC Final में कौन होगा भारत का विकेटकीपर, कार्तिक बोले- ईशान से ज्यादा उम्मीद ना करें

क्या बोले गावस्कर?

गावस्कर ने कहा कि रहाणे को इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है और वह इसका फायदा उठाना चाहेंगे। स्टार स्पोर्ट्स के शो पर सुनील गावस्कर ने कहा, 

''इंग्लैंड में खेलने और इंग्लैंड में रन बनाने के बाद उनके पास काफी अनुभव है। इसलिए, हां, मुझे लगता है कि वह नंबर 5 पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है। उसका। मुझे उम्मीद है कि वह अपने पास मौजूद अनुभव के साथ इस मौके का फायदा उठाने और भारतीय टीम में वापसी करने में सफल रहेंगे।''

Ajinkya Rahane 2

इंग्लैंड में प्रदर्शन

रहाणे का इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इंग्लैंड में खेलते हुए 15 टेस्ट मैचों में 26.03 की औसत से 729 रन बनाए हैं। हालांकि द ओवल में उनसे टीम इंडिया को काफी उम्मीदें रहेंगी।

फाइनल के लिए स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

स्टैंड बाई प्लेयर : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में रहाणे की वापसी के बाद खुशी से झूम छठे फैंस, ट्विटर पर लगा बधाइयों का तांता

Latest Stories