Table of Contents
भारतीय प्रीमियर लीग के डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल 2025 से पहले अनुभवी Ajinkya Rahane को कप्तान के पद पर नियुक्त किया कोलकाता नाईट राइडर्स ने 3 मार्च को इसकी घोषणा की जहाँ अजिंक्य रहाणे को आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर की गद्दी सँभालने का मौक़ा मिला हैं।
कोलकाता नाईट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए एलान किया कि वें टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। उनके साथ वेंकटेश अय्यर को टीम ने उपकप्तान के पद पर नियुक्त किया हैं। अजिंक्य रहाणे को इस बार नीलामी में केकेआर ने 1.5 करोड़ में खरीदा था।
Ajinkya Rahane की कप्तानी स्टैट्स:
Ajinkya Rahane के लिए ये पहली बार नहीं होगा कि वें कप्तानी कर रहे हैं। इस से पहले भी उन्होंने कप्तानी करी है। इस से पहले उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स की कप्तानी करी है और इसी कारण उनके पास अच्छा खासा अनुभव हैं।
उन्होंने 2017 से लेकर 2019 तक कप्तानी की है जिस दौरान उन्होंने 25 मुकाबलों में टीम का नेतृत्व किया था। इन 25 मुकाबलों में उनकी कप्तानी में टीम ने सिर्फ 9 मुकाबले जीते है वहीं उन्हें 16 मुकाबले गवाने पड़े हैं। 2018 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ तक का रास्ता पूरा किया था लेकिन केकेआर ने ही उन्हें नॉकआउट कर दिया था।
आईपीएल में बल्लेबाज़ी में कैसे है स्टैट्स?
आईपीएल में Ajinkya Rahane की निजी प्रदर्शन के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अभी तक अपने करियर में 185 आईपीएल मुकाबले खेले है। इस दौरान उन्होंने 30.12 की औसत और 123.42 की स्ट्राइक रेट से 4642 रन बनाए हैं।
केकेआर की स्क्वाड:
Ajinkya Rahane (कप्तान), रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।