Aishwarya Rai Bachchan On Virat Kohli: क्रिकेट के किंग विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। क्रिकेट जगत के अलावा कोहली को दुनिया के कई लोग पंसद करते हैं। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की है, जिसके चलते बॉलीवुड में अक्सर उनकी चर्चा देखने को मिलती है। शादी से पहले भी कोहली बॉलीवुड में छाए रहते थे। अब बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन कही जाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन ने किंग कोहली पर बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया है।

Virat Kohli पर क्या बोलीं ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में किंग कोहली को लेकर बात की। ऐश्वर्या ने कहा कि उन्हें विराट कोहली का एग्रेशन यानी आक्रामकता पसंद है। क्रिकेट जगत से बाहर के लोग अक्सर कोहली को उनके एग्रेशन की वजह से काफी पसंद करते हैं। अब इस फेहरिस्त में ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय का नाम भी शामिल हो गया है।

ऐश्वर्या ने कहा, "मुझे विराट कोहली का एग्रेशन पसंद है। क्रिकेट के लिए उनका जुनून अलग लेवल का है।"

आईपीएल 2025 में Virat Kohli का कमाल

बता दें कि इन दिनों खेले जा रहे आईपीएल 2025 में विराट कोहली का जलवा देखने को मिल रहा है। 51 लीग मैच हो जाने के बाद वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों कि फेहरिस्त में पांचवें पायदान पर है। कोहली ने 10 मैचों की 10 पारियों में 63.29 की औसत से 443 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट में अव्वल नंबर पर मौजूद साई सुदर्शन ने 50.40 की औसत से 504 रन बनाए हैं।

विराट कोहली का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि अब तक विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 123 टेस्ट, 302 वनडे और 125 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। टेस्ट की 210 पारियों में उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बना लिए हैं। इसके अलावा वनडे की 290 पारियों में कोहली ने 57.88 की औसत से 14181 रन बना स्कोर कर लिए हैं। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 117 पारियों में भारतीय बल्लेबाज ने 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए हैं।

Read more:

WTC के नए चक्र में इन 22 खिलाड़ी के नाम पर लगी मोहर, अगले 2 साल तक टीम इंडिया के लिए खेलेंगे मैच

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।