Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर युसूफ पठान ने जताया दुख, बोले- सभी की सुरक्षा के लिए...

Yusuf Pathan On Ahmedabad Plane Crash: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा सासंद यूसुफ पठान ने अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि वह सभी की सुरक्षा के लिए दुआ कर रहे रहे हैं।

iconPublished: 12 Jun 2025, 02:53 PM
iconUpdated: 12 Jun 2025, 11:34 PM

Yusuf Pathan Reaction On Ahmedabad Plane Crash: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा सासंद यूसुफ पठान ने अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि वह सभी की सुरक्षा के लिए दुआ कर रहे रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे से पूरा भारत को झटका लगा है। बताया जा रहा है कि प्लेन में 200 से ज्यादा यात्री सवार थे।

अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुआ हादसा (Ahmedabad Plane Crash)

बता दें कि यह 787 ड्रीमलाइनर प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन में कुल 242 पैसेंजर्स सवार थे। प्लेन के क्रैश होने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम वीडियोज सामने आए। किसी वीडियो में धुआं आसमान में उठता नजर आ रहा है, तो किसी वीडियो में आग की लपटे आसमान की तरफ उठती हुई दिख रही हैं।

लंदन के लिए उड़ान भर रहा था प्लेन (Ahmedabad Plane Crash)

एयर इंडिया का प्लेन अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था। लेकिन उड़ान भरने के बाद ही अहमदाबाद एयरपोर्ट के करीब प्लेन क्रैश हो गया।

क्या बोले यूसुफ पठान? (Ahmedabad Plane Crash)

हादसे की खबर मिलते ही यूसुफ पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया अहमदाबाद-लंदन फ्लाइ की घटना के बारे में सुनकर बहुत स्तब्ध हूं। सभी यात्री और क्रू की सुरक्षा के लिए दुआ कर रहा हूं।"

बताते चलें कि यूसुफ पठान गुजरात के वडोदरा शहर से ताल्लुक रखते हैं। भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल चुके यूसुफ पठान इन दिनों सासंद की भूमिका अदा कर रहे हैं। वह मौजूदा वक्त में श्चिम बंगाल के बरहामपुर से सासंद हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में यूसुफ पठान ने तृणमूल कांग्रेस की तरफ से जीत दर्ज की थी।

प्लेन क्रैश के वायरल वीडियो...

Read more:

'शूटिंग क्वीन' मनु भाकर का चूका निशाना तो टूट गया पूरे भारत का दिल, नहीं मिला मेडल

Follow Us Google News