Ahmed Shehzad ने Babar Azam पर किया हमला, घटिया प्रदर्शन पर कही ये तीखी बातें

Ahmed Shehzad Speaks on Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अहमद शहजाद ने स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम पर तीखा हमला किया है। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Ahmed Shehzad Speaks on Babar Azam

Ahmed Shehzad Speaks on Babar Azam

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ahmed Shehzad Speaks on Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाड़ी अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर तीखा हमला किया है। शहजाद ने बाबर के प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहजाद हाल ही में अहमद अली बट के साथ एक पॉडकास्ट में दिखाई दिए, जहां उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का हिस्सा नहीं होने और बाबर आजम के साथ अपने मुद्दों के बारे में अपने विचार साझा किया।

Ahmed Shehzad Speaks on Babar Azam

आपको बताते चलें कि अहमद शहजाद (Ahmed Shahzad) ने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) पर तीखा हमला करते हुए दावा किया कि उनका प्रदर्शन मुख्य रूप से बी, सी और डी टीमों के खिलाफ रहा है। उन्होंने कहा, "बाबर आज़म मेरे जूनियर हैं और मेरा उनसे कोई निजी विवाद नहीं है। हालांकि, मुझे लगता है कि उन्हें कप्तान बनाना गलत फैसला था। पाकिस्तान में प्रदर्शन के आधार पर फैसले लिए जाते हैं, लेकिन कोई यह नहीं देखता कि उस व्यक्ति में नेतृत्व के गुण हैं या नहीं। पीसीबी के चयनकर्ता अक्सर एक खिलाड़ी के पीछे छिप जाते हैं।"

उन्होंने दावा किया कि बाबर ने ज़्यादातर कमज़ोर टीमों के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन किया। अहमद ने बाबर की कप्तानी की आलोचना करते हुए कहा, "बाबर ने चार आईसीसी इवेंट खेले हैं, लेकिन कोई भी उन टूर्नामेंटों में उनके प्रदर्शन के बारे में बात नहीं करता है। मेरी आलोचना व्यक्तिगत शिकायतों पर नहीं, बल्कि आंकड़ों पर आधारित है।"

आईसीसी टूर्नामेंट में बाबर आजम के बल्ले से नहीं निकल रहे रन 

गौरतलब है कि बाबर आजम (Babar Azam) 2023 वनडे विश्व कप के बाद से ही लगातार खराब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। शहजाद ने उस दौरान अपने यूट्यूब चैनल और राष्ट्रीय टेलीविजन पर बाबर के खिलाफ़ बात की थी। अहमद ने आगे कहा, "आईसीसी प्रतियोगिताओं में आठ खिलाड़ी टीम पर हावी होते हैं, जिसके कारण पाकिस्तान मैच हार जाता है। वे खिलाड़ियों को अस्थायी रूप से बाहर करके और फिर अगली श्रृंखला में उन्हें वापस लाकर आलोचना को शांत करते हैं।" उन्होंने यह कहते हुए अपनी बात समाप्त की कि बाबर आजम और पीसीबी के साथ उनका मुख्य मुद्दा अनुचित निर्णय है।

 

 

READ MORE HERE :

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन

एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!

 

Latest Stories