टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में टेस्ट फॉरमैट से संन्यास का ऐलान किया है, लेकिन इसके बाद से ही देखा जाए तो कोहली काफी ज्यादा धार्मिक नजर आ रहे हैं। हाल ही में विराट कोहली को वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करते हुए देखा गया और अब अपनी पत्नी के साथ कोहली (Virat Kohli) अयोध्या पहुंचकर रामलला और बजरंगबली के दर्शन करते नजर आए।
हालांकि इस दौरान दोनों पति-पत्नी ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। दोनों को वहां मौजूद देख फैंस उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए भी काफी उतावले नजर आए लेकिन सुरक्षा कारणों से फैंस का यह सपना साकार नहीं हो पाया।
वृंदावन के बाद अब अयोध्या पहुंचे Virat Kohli

सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का की पूजा अर्चना की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जहां अचानक दोनों को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह देखकर हर कोई हैरान रह गए। पूजा अर्चना करने के साथ ही दोनों ने वहां की संस्कृति के बारे में भी काफी कुछ जाना. हालांकि दोनों इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।
इस दौरान विराट (Virat Kohli) ने क्रीम कलर का कुर्ता पहना था और गले में फूलों की माला नजर आ रही है। वही अनुष्का शर्मा गुलाबी रंग के सूट सलवार में नजर आई। दोनों की यह पहली अयोध्या यात्रा है जहां देखा जाए तो कपल के अंदर भक्ति, विनम्रता और आंतरिक परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
आईपीएल के कारण अभी लखनऊ में है कोहली
#WATCH | Uttar Pradesh: Indian Cricketer Virat Kohli, along with his wife and actor Anushka Sharma, visited and offered prayers at Hanuman Garhi temple in Ayodhya. pic.twitter.com/pJAGntObsE
— ANI (@ANI) May 25, 2025
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लगातार यह देखा जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) काफी ज्यादा धार्मिक हो चुके हैं। रविवार की सुबह करीब 9:00 बजे पत्नी व अभिनेत्री अनुष्का के साथ अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए। उसके बाद ट्रस्ट के प्रतिनिधि ने दोनों का मंदिर परिसर में स्वागत किया और विशेष प्रसाद भेंट किया।
लगभग 5 मिनट तक अनुष्का और विराट मंदिर के प्रांगण में रहे। इसके बाद दोनों ने कड़ी सुरक्षा में हनुमानगढ़ी और बजरंगबली का दर्शन पूरा किया। इस दौरान दोनों ने कुछ साधु संतों से भी मुलाकात की। दरअसल बीते दिनों से विराट कोहली लखनऊ में ही है क्योंकि 27 मई को आईपीएल में उनकी टीम को लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ मैच खेलना है। यही वजह है कि इस दौरान समय निकालकर उन्होंने मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन किए।