Team India की जीत के बाद हैदराबाद में जमकर मना जश्न, हजारों लोगों ने किया सड़क जाम, वीडियो देखें

Team India: दुबई में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर पूरे भारतवासियों को जश्न मनाने का मौका दे दिया। बीते रविवार, 9 मार्च को जैसे ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने न्यूजीलैंड को हराया, भारतीय फैंस सड़कों पर उतर आए। सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियो वायरल हो रही है।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 10 Mar 2025, 09:21 AM
iconUpdated: 12 Mar 2025, 04:15 PM

Team India: दुबई में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर पूरे भारतवासियों को जश्न मनाने का मौका दे दिया। बीते रविवार, 9 मार्च को जैसे ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने न्यूजीलैंड को हराया, भारतीय फैंस सड़कों पर उतर आए। सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियो वायरल हो रही है।

इसमें लोग टीम इंडिया (Team India) की जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक वीडियो हैदराबाद से भी आ रही है। इसमें हजारों की संख्या में फैंस एक साथ भारत की सफलता में शरीक हुए। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।

Team India की जीत के बाद हैदराबाद में जमकर मना जश्न

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कीवियों ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से डैरिल मिचेल ने सबसे अधिक 63 रन बनाए। वहीं टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए।

इस लक्ष्य का पीछा करने आई इंडियन टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। विस्फोटक ओपनर ने 76 रन ठोक अपनी टीम की जीत का आधार रखा। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर के 48 और केएल राहुल के 34 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया (Team India) ने एक ओवर पहले ही 6 विकेट खोकर मुकाबले को अपनी झोली में डाल लिया। वहीं मेन इन ब्लू ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

इसके बाद से ही पूरी दुनिया में जहां भी भारतीय फैंस हैं, वहां जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया के जरिए हैदराबाद से एक वीडियो आ रही है। इस वीडियो में हजारों की तादाद में लोग सड़क पर मौजूद हैं और हिंदुस्तान का तिरंगा लहराते हुए जश्न मना रहे हैं।

यहां देखें वीडियो:

Read More Here:

'मेरे लिए नहीं था स्वाभाविक, लेकिन...', चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर रोहित शर्मा दे गए हैरान करने वाला बयान

Follow Us Google News