Steve Smith के बाद एक और दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास, बड़ी वजह से ये फैसला लेने को हुए मजबूर

Steve Smith: हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाहर होने के बाद टीम के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 2027 विश्व कप को ध्यान में रखकर युवाओं को मौका देने के लिए ये बड़ा फैसला लिया।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 06 Mar 2025, 08:04 AM
iconUpdated: 12 Mar 2025, 04:15 PM

Steve Smith: हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाहर होने के बाद टीम के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 2027 विश्व कप को ध्यान में रखकर युवाओं को मौका देने के लिए ये बड़ा फैसला लिया।

वहीं स्मिथ के बाद अब एक और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ने ओडीआई फॉर्मैट को अलविदा कहकर फैंस को हैरान कर दिया है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे, कि किस प्लेयर की बात हो रही है।

Steve Smith के बाद एक और दिग्गज क्रिकेटर का संन्यास

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के नक्शेकदम पर चलते हुए एक और दिग्गज क्रिकेटर ने 50 ओवर फॉर्मैट को टाटा बाय-बाय कह दिया है। ये और कोई नहीं बल्कि बांग्लादेश के विकेटकीपर बैटर मुशफिकुर रहीम है। बीते 5 मार्च को 37 वर्षीय खिलाड़ी ने ये बड़ी घोषणा की। अब ये खिलाड़ी केवल टी20 व टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हुए नजर आएंगे।

मुशफिकुर ने बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने कुल 274 मुकाबलों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया है। दाएं हाथ के बैटर ने 36.42 की औसत के साथ 7795 रन बनाए हैं। इसमें 9 शतक व 49 अर्धशतक शामिल है। साथ ही 50 ओवर फॉर्मैट में उनका सर्वोच्च स्कोर 144 का है।

मुशफिकुर रहीम के नाम विकेटकीपर के तौर पर बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड है। बांग्लादेशी दिग्गज ने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर के दौरान 243 कैच और 56 स्टंपिंग समेट कुल 299 शिकार किए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस खिलाड़ी ने अपना पहला वनडे 6 अगस्त, 2006 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। वहीं हाल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध वह आखिरी बार वनडे अंतर्राष्ट्रीय में दिखे।

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

Champions Trophy Final: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत, अब फाइनल में भारत से भिड़ंत; जानें खिताबी मुकाबले की फुल डिटेल्स

Follow Us Google News