इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 78 गेंदों पर 143 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल सभी का दिल जीत लिया। इस शानदार शतक के बाद से वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अगले मुकाबले में दोहरा शतक मारने का भी एलान कर दिया।
अगले मैच में 200 मारूंगा... शतक लगाने के बाद वैभव सूर्यवंशी का बड़ा ऐलान, इंग्लैंड टीम में अभी से खौफ का माहौल!

Table of Contents
Vaibhav Suryavanshi: एक ओर जहां टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर हैं तो वहीं जूमियर टीम इंडिया यानी अंडर-19 के भारतीय खिलाड़ी भी इंग्लैंड दौरे पर हैं। इस दौरान टीम इंडिया के इमर्जिंग स्टार वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने एक बार फिर आग उगली है।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 78 गेंदों पर 143 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल सभी का दिल जीत लिया। इस शानदार शतक के बाद से वैभव सूर्यवंशी ने अगले मुकाबले में दोहरा शतक मारने का भी एलान कर दिया है।
क्या बोले वैभव?
अंडर-19 यूथ वनडे में रिकॉर्डतोड़ शतक ठोकने के बाद 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पांचवें वनडे से पहले एक ऐसी बात बोल डाली है जिसे सुनकर इंग्लैंड की टीम में अभी से खौफ का माहौल है। वैभव सूर्यवंशी ने अपने अगले टारगेट के बारे में बात करते हुए कहा, "अगले मैच में कोशिश करूंगा कि 200 करूं। मैं ये प्रयास करूंगा कि अगले मुकाबले में पूरे 50 ओवर खेलूं, जितना मैं रन बनाऊंगा, उतना टीम को फायदा होगा।"
View this post on Instagram
वैभव सूर्यवंशी ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में पहले 24 गेंदों पर अर्द्धशतक लगाया। इसके बाद महज 52 गेंदों पर उन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी की और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के कामराम गुलाम का सबसे तेज शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ डाला।
सीरीज में वैभव का बल्ला आग उगल रहा
इस सीरीज में बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से जमकर रन निकले हैं। पहले वनडे मैच में वैभव ने 48 रन बनाए। दूसरे वनडे में 45 रन बनाए। तीसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने अर्द्धशतक तो बनाया लेकिन शतक से चूक गए लेकिन चौथे वनडे मुकाबले में वैभव ने सारी रही-सही कसर पूरी कर दी और शानदार शतक जमाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला।