जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लिया है, उसके बाद क्रिकेट जगत में एक अलग ही चर्चा शुरू हो चुकी है। अब माना जा रहा है कि रोहित के संन्यास लेने के बाद उन खिलाड़ियों की एक लंबी कतार खड़ी हो चुकी है, जो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर थे लेकिन अब इनका संन्यास लेना स्पष्ट रूप से तय माना जा रहा है, जिसमें एक या दो नहीं बल्कि कई खिलाड़ी शामिल है।

Rohit Sharma: चेतेश्वर पुजारा

Rohit Sharma

टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक कारनामा करने वाले चेतेश्वर पुजारा काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं, लेकिन अब रोहित के संन्यास लेने के बाद इस खिलाड़ी के संन्यास लेने की भी चर्चा तेजी से चल रही है, जिन्होंने 2023 में टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था। उसके बाद से ही टीम से ड्रॉप चल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट खेलने के बावजूद भी उन्हें मौके नहीं मिल रहे है।

अजिंक्य रहाणे

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले अजिंक्य रहाणे ने 2023 में आखिरी मुकाबला खेला था, उसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया जहां नए खिलाड़ियों को अब चयनकर्ता केवल टीम में मौके दे रही है जिस कारण रोहित शर्मा की तरह (Rohit Sharma) अजिंक्य रहाणे के पास अब संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।

इशांत शर्मा

भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा एक समय अपनी गेंदबाजी के लिए काफी ज्यादा चर्चा में रहते थे जो लगातार टीम इंडिया में मौका पा रहे थे लेकिन पिछले कई सालों से अपनी गेंदबाजी से ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं जिस कारण टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल हो रहा है। साथ ही साथ भारत के पास इस वक्त अच्छे तेज गेंदबाज मौजूद है जिसे मैनेजमेंट लगातार मौका देते नजर आ रही है।

उमेश यादव

इस लिस्ट में टीम इंडिया के एक और तेज गेंदबाज उमेश यादव का नाम शामिल हैं जिन्हें आखिरी बार जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मौका मिला था लेकिन वहां खराब प्रदर्शन दिखाने के कारण वह टीम इंडिया से बाहर हो गए और अभी तक बाहर ही चल रहे हैं जिनकी हालत भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसी हो चुकी है।

हनुमान बिहारी

पिछले कुछ सालों से इस खिलाड़ी के लिए भी टीम इंडिया में वापसी कर पाना मुश्किल हो रहा है जिन्होंने लगातार भारत को दूसरे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन अब नए और युवा खिलाड़ियों के आने से इस खिलाड़ी के पास संन्यास के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है।

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत को कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट में जीत दिलाई है लेकिन अपनी चोट के कारण उन्हें टीम इंडिया से कई दफा बाहर रहना पड़ता है। मोहम्मद शमी ने वापसी जरूर की है लेकिन वह पहले की तरह अब शानदार लय में नजर नहीं आ रहे हैं जिस कारण मैनेजमेंट उन्हें शामिल कर किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहते है।

जयंत यादव

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी जयंत यादव पिछले कई सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं जहां इस खिलाड़ी को भी अब संन्यास लेना पड़ सकता है क्योंकि इस वक्त वाशिंगटन सुंदर और तनिष्क कोटियन जैसे कई युवा गेंदबाज मौजूद है जिन्हें मैनेजमेंट लगातार टीम में मौके देने पर जोर दे रही है और अब इस खिलाड़ी के लिए टीम में मौका पाना काफी ज्यादा मुश्किल है जिस कारण वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Read Also: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार ने इन खिलाड़ियों का खत्म कर दिया करियर, Team India से इन 5 खिलाड़ियों की छुट्टी तय!