Virat Kohli: 7 मई 2025 यह दिन कोई पुरे देश को याद रहेगा। इस दिन बुधवार को भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से पूरा देश खुश था। जहां पूरा देश इस ऑपरेशन से झूम रहा था, वहीं शाम होते-होते क्रिकेट जगत में मायूसी छा गयी थी।
दरअसल कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की घोसणा कर दी थी। रोहित शर्मा द्वारा घोषणा दिए जाने के बाद सभी की निगाहें अब विराट कोहली(Virat Kohli) पर आ टिकी हैं।
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से सन्यास
रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के जरिए यह जानकारी फैंस को दी हैं। उन्होंने यह जानकारी साझा करते हुए लिखा कि वह टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले रहे हैं। हालांकि वह वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए अभी भी खेलेंगे। इसके अलावा उन्होंने प्यार और समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद भी किया। अचानक से सन्यास की खबरों ने क्रिकेट जगत में अफरा तफरी मचा दी।
रोहित ही नहीं बल्कि कोहली के फैंस के लिए भी अब बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली ने पहले मैच में शतक जरूर लगाया था लेकिन उसके बाद बाद उनका बल्ला शांत रहा था।

ऐसे में तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रोहित और कोहली दोनों को ही अपने टेस्ट फ्यूचर को लेकर फैसला लेने की बात कही गई थी। ऐसे में अब कोहली को इंग्लैंड दौरे के चुना जाना मुश्किल हो सकता है।
Virat Kohli की खराब फॉर्म
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इसके बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को रोहित और कोहली के टेस्ट करियर पर फैसला लेना था। हालांकि, रोहित ने खुद ही संन्यास लेने का फैसला किया। ऐसे में अब कोहली पर चयनकर्ता फैसला करेंगे कि विराट का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य क्या होने वाला है।
Read More :