Table of Contents
Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के दो महान बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli) और रोहित शर्मा(Rohit Sharm ने एक हफ्ते के अंदर ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब ये दोनों दिग्गज भारत के लिए सफेद जर्सी में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। रोहित और विराट दोनों ने ही ये फैसला जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले लिया है। ऐसे में हम ऐसे तीन खिलाड़ियों पर नजर डालने वाले हैं जो आने वाले समय में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
बता दें कि भारत के हेड कोच गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) इस वक्त एक नई टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में वे युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं और तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आने वाले समय में उनकी कोचिंग कार्यकाल के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Gautam Gambhir की कोचिंग में ये तीन खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
1. चेतेश्वर पुजारा
भारत की दीवार कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। पुजारा ने भारत के लिए हर कठिन परिस्थिति में रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बार टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, उन्हें अब टीम में चुना जाना मुश्किल है और वे भी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। पुजारा ने भारत के लिए आखिरी बार कोई टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था।
2. अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे भारत के ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने विदेशी धरती पर खूब रन बनाए हैं। रहाणे ने एक युवा टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया था। हालांकि, उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार 2023 में कोई मैच खेला था और अब उन्हें टीम इंडिया में चुना जाना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में रहाणे भी आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
3. रविंद्र जडेजा
दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। भारत को अगला दौरा इंग्लैंड का करना है, जहां पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और स्पिनर्स कम प्रभावी होते हैं। ऐसे में जडेजा को आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट से ड्रॉप किया जा सकता है और इसी वजह से वे भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।(Gautam Gambhir)