Team India odi Schedule: टी20 से संन्यास के बाद अब दोनों भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से भी सन्यास ले लिया है। अब दोनों खिलाड़ियों का पूरा फोकस 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर है। टेस्ट से सन्यास के बाद अब वह बहुत कम मैचों में खेलते हुए दिखाई देंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम 35 से अधिक मुकाबले खेलती हुई दिखाई देगी। ऐसे में फैंस को अपने फेवरेट स्टार को बहुत कम ही एक्शन में देख सकेंगे। हालांकि, जब भी वे दोनों मैदान पर वापसी करेंगे, तो प्रशंसक उन्हें देखने के लिए बहुत ही अधिक उत्साहित होंगे। ऐसे में हम जानने वाले हैं कि आखिर वे कब कब टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

Team India odi Schedule
Team India odi Schedule

युवा खिलाड़ियों को भी आजमाती रहेगी BCCI (Team India odi Schedule)

रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस के लिए एक झटका हो सकता है कि सेलेक्टर उन्हें अहम सीरीज में ही टीम में चुनने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए युवा प्लेयर्स को मौका देगा। ताकि इससे भारतीय टीम की बेंच को मजबूत किया जा सके। ऐसे में रोहित और विराट को कुछ सीरीज को आराम दिया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का भी होगा दौरा (Team India odi Schedule)

भारत को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का भी दौरा करना है, जहां पर टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा भारत की वनडे सीरीज में घर पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों का सामना करना है। तो वहीं बांग्लादेश से भी भारत को सीरीज खेलनी है और इसके खिलाफ रोहित और विराट का खेलना मुश्किल हो सकता है।

भारत का आने वाले वनडे मैचों का शेड्यूल (Team India odi Schedule)

अगस्त 2025, भारत बनाम बांग्लादेश, 3 वनडे (विदेश)

अक्टूबर-नवंबर 2025, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 3 वनडे (विदेश)

नवंबर-दिसंबर 2025, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 3 वनडे (घरेलू)

जनवरी 2026, भारत बनाम न्यूजीलैंड, 3 वनडे (घरेलू)

जून 2026, भारत बनाम अफगानिस्तान, 3 वनडे (घरेलू)

जुलाई 2026, भारत बनाम इंग्लैंड, 3 वनडे (विदेश)

सितंबर-अक्टूबर 2026, भारत बनाम वेस्टइंडीज (घरेलू)

अक्टूबर-नवंबर 2026, भारत बनाम न्यूजीलैंड (घरेलू)

दिसंबर 2026, भारत बनाम श्रीलंका, (घरेलू)

Read More: ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ कौन से 2 खिलाड़ी लेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह, रेस में ये 2 नाम हैं सबसे आगे