Table of Contents
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और विराट कोहली(Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया है। पिछले साल दोनों ने एक साथ टी-20 वर्ल्ड कप से सन्यास लिया था। अब दोनों खिलाड़ियों ने 5 दिन के अंतर में टेस्ट क्रिकेट से भी सन्यास ले लिया है।
ऐसे में सभी के मन में उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल आ रहा है। सवाल यह कि क्या अब दोनों खिलाड़ियों को ए+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी या नहीं ? इस सवाल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
क्या कहती है BCCI की नियम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) की नियम के अनुसार, सालाना कॉन्टच लिस्ट की ग्रेड ए+ सुविधा उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जो तीनो फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हैं। जैसा की हम सभी को पता है, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट दोनों फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलेंगे। हालांकि दोनों खिलाड़ियों को अभी भी यह सुविधा प्रदान की जाएगी।

BCCI के सचिव ने सभी सुविधा देने की कही बात
दरअसल न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने दोनों की सुरक्षा सुविधा को लेकर जानकारी दी है। उनका कहना है कि वह अभी भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है इस लिए उन्हें यह सुविधा दी जाएगी।
उन्होंने ANI से बात करने के दौरान कहा, ''विराट और रोहित का ग्रेड ए+ कॉन्ट्रैक्ट तब भी जारी रहेगा, जब दोनों ने टी-20 के बाद टेस्ट मैचों से भी संन्यास की घोषणा कर दी है। वे अभी भी भारतीय क्रिकेट का हिस्सा हैं जिसके कारण उन्हें ग्रेड ए+ की सभी सुविधाएं मिलेंगी।"
🚨 KOHLI & ROHIT CONTINUES IN A+ GRADE 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 14, 2025
- Virat Kohli and Rohit Sharma will continue the A+ Grade Contract in BCCI's Central Contract. They will get all the facilities of Grade A+. (Vipul Kashyap/ANI). pic.twitter.com/Wz8LC6CwOs
वनडे खेलते दिखाई देंगे Virat Kohli और रोहित शर्मा
भारतीय टीम की जर्सी में अब वनडे फॉर्मेट के दौरान ही दोनों खिलाड़ी दिखाई देंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली(Virat Kohli) 2027 हो रहे वनडे वर्ल्ड कप को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में कंगारू टीम से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अगले वनडे वर्ल्ड कप में दोनों ही खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे।
Read More: विराट कोहली को संन्यास लेने पर BCCI ने किया था मजबूर! अब आई चौकाने वाली खबर