Table of Contents
Sanju Samson Reaction after Win: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अपना समापन जीत के साथ किया। इस सीजन लगातार खराब प्रदर्शन कर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली राजस्थान रॉयल्स ने अपने अंतिम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। दिल्ली में चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली जीत से संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी खुश नजर आए।
आखिरी मैच में जीत से Sanju Samson ने ली राहत की सांस
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस जीत के बाद राहत की सांस ली। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स 14 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीत सकी और 8 अंक ही जुटा सकी। रॉयल्स की इस बेहतरीन जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद अपनी टीम की जमकर तारीफ की।
जोफ्रा-संदीप की गैरमौजूदगी में युवा गेंदबाजों ने किया कमाल- संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि, “हमने इस बार ठान लिया था कि अपनी कमजोरियों को अनदेखा नहीं करेंगे। इसी वजह से लक्ष्य का पीछा करने का फैसला किया। हमारे पास युवा गेंदबाजी आक्रमण था। जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा की गैरमौजूदगी में युवा गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और योजना के मुताबिक गेंदबाजी की।“
आकाश मधवाल के मुरिद हुए कप्तान संजू सैमसन
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आगे प्लेयर ऑफ द मैच रहे अपनी टीम के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, “आकाश (मधवाल) लगातार मेहनत कर रहे हैं और उन्होंने शेन बॉन्ड के साथ भी काफी करीब से काम किया है।“ इसके बाद संजू सैमसन ने ये भी कहा कि, “कई मौकों पर मैच का अंतर इतना कम रहा कि हार-जीत का फैसला कर पाना मुश्किल था।“
वैभव सूर्यवंशी को संजू ने बताया भारत का सुनहरा भविष्य
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के कायल हो गए और उन्हें भारत का सुनहरा भविष्य करार दिया। कप्तान ने कहा कि, “वैभव ने जयपुर में जो शतक लगाया था, वो बेमिसाल था। वो लेग साइड में भी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और स्लो डिलीवरी को कवर के ऊपर से खेलने का हौंसला रखते हैं। आज भी उन्होंने मिडिल ओवर्स में बेहतरीन बैटिंग की और हर गेंद पर शॉट नहीं मारा, जो उनकी समझदारी को दिखाता है। वह भारतीय क्रिकेट का सुनहरा भविष्य हैं।“