Pahalgam Terror Attack: "आतंकवाद बर्दाश्त नहीं...''पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर जमकर बरसे सौरव गांगुली, BCCI से की बड़ी मांग

Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में अब तक 26 से 28 लोगो की जान जानें की खबर सामने आ चुकी है। इस घटना की निंदा भारत के साथ साथ विदेशों में भी किया जा रहा है। इस दर्दनाक घटना को लेकर मनोरंजन जगत से लेकर क्रिकेट जगत तक हर कोई निंदा कर रहा है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 26 Apr 2025, 11:45 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 04:13 PM

Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में करीब 28 लोगो ने जान गंवाई। इस घटना की निंदा भारत के साथ साथ विदेशों में भी की जा रही है। इस दर्दनाक घटना को लेकर मनोरंजन जगत से लेकर क्रिकेट जगत तक हर कोई निंदा कर रहा है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी पाकिस्तान को लेकर एक बड़ी बात कह दी है।

Pahalgam Terror Attack: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने की क्रिकेट संबंध तोड़ने की मांग

इस घटना को लेकर देश में चल रहे विरोध के बीच सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेट संबंध तोड़ने की मांग कर दी है। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि हम आंतकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने पाकिस्तान के साथ सारे संबंध यानी क्रिकेट को लेकर बचा हुआ जो भी संबंध है उसे जल्द ही खत्म करने की बात कही है।

Pahalgam Terror Attack
Pahalgam Terror Attack

पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेट संबंध तोड़ देना चाहिए: सौरव गांगुली

दरअसल कोलकाता में पत्रकारों ने जब सौरव गांगुली से पहलगाम हमले पर सवाल किया, तब उन्होंने इसके खिलाफ कहा, "पूरी तरह से भारत को पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेट संबंध तोड़ देना चाहिए। यह कोई मजाक नहीं है कि हर साल ऐसी घटनाएं होती हैं। आतंकवाद को अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इसपर सख्त कार्रवाई करनी जरूरी है। '' उन्होंने आगे यह भी कहा कि भारत को सिर्फ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज ही नही, बल्कि आईसीसी और एशियाई टूर्नामेंटों में भी पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए।

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर सरकार का सख्त निर्देश

इस घटना को देखते हुए भारत सरकार ने भी कई बड़े कदम उठाए हैं। भारत ने 1960 के सिंधु जल संधि को निलंबित करने की औपचारिक सूचना पाकिस्तान तक पंहुचा दी है। साथ ही अटारी में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) को बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीजा छूट योजना (SVES) को निलंबित कर दिया है।

Follow Us Google News