IPL: किसी भी खिलाड़ी की पहचान करने के लिए उसकी बस कुछ बेहतरीन पारियों पर एक नजर डालनी होती है, जिससे यह साबित हो जाता है कि आगे यह खिलाड़ी किस तरह का खेल दिखा सकते हैं।
इस वक्त आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन में एक से बढ़कर एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इसमें से एक नाम ऐसा है जिसे अब कोच गौतम गंभीर सीधे इंग्लैंड दौरे पर ले जाएंगे और टेस्ट डेब्यू का मौका देंगे जिनके प्रदर्शन से कोच इस वक्त काफी खुश है।
IPL: इस खिलाड़ी का होगा इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यु

मौजूदा समय में खेले जा रहे आईपीएल के समापन के बाद टीम इंडिया को जून महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले प्रभ सिमरन सिंह जिन्होंने अपने प्रदर्शन से कोच गौतम गंभीर को काफी ज्यादा प्रभावित किया है, अब वह इस दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं।
कोच ने उन्हें टेस्ट टीम में जगह देने की प्लानिंग कर ली है जिनके लिए आगे के रास्ते खुलने वाले हैं। आईपीएल (IPL) के इस सीजन इस खिलाड़ी ने काफी तेजी से रन बनाया है और अब तक 10 मैच की 10 पारियों में 346 रन बना चुके हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट दमदार है।
कोच गंभीर देंगे मौका
प्रभसिमरन सिंह जिस तरह से अपनी टीम को हर मैच में तेजी से शुरुआत दिलाते हैं, इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे ही एक खिलाड़ी की जरूरत है जो इंग्लैंड दौरे पर ऐसा कमाल कर सके। 24 वर्षीय प्रभ सिमरन सिंह ने आईपीएल (IPL) के अलावा 24 फर्स्ट क्लास मैच की 39 पारियों में 1433 रन बनाने का काम किया है।
इसके अलावा लिस्ट ए के 143 मैचों में उन्होंने 1538 रन बनाए हैं. 98 टी-20 मैचो में उनके नाम 2719 रन है। वह पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2019 से ही खेल रहे हैं लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि यह खिलाड़ी इतना बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे जिनका अब 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेलना कहीं ना कहीं स्पष्ट दिख रहा है।
Read Also: Prithvi Shaw की हुई वापसी, आईपीएल की जगह इस लीग में खेलते हुए आएंगे नजर, 6 सालों के बाद होगी वापसी!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।