After IPL Auction 2025 Mumbai Indians Full Squad MI Team: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी ने मुंबई इंडियन्स को एक नए स्वरूप में ढाल दिया है। टीम ने कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को रिटेन करते हुए, नीलामी में कई युवा और उभरते हुए प्रतिभाओं को भी अपनी टीम में शामिल किया है। इससे मुंबई इंडियन्स की टीम में एक नया संतुलन देखने को मिल रहा है, जो आने वाले सीजन में खिताबी दावेदारी में मजबूत चुनौती पेश करने में सक्षम हो सकती है।

After IPL Auction 2025 Mumbai Indians Full Squad MI Team

मुंबई इंडियन्स ने नीलामी से पहले जसप्रीत बुमराह (18 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रुपये), हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़ रुपये), रोहित शर्मा (16.30 करोड़ रुपये), और तिलक वर्मा (8 करोड़ रुपये) को रिटेन किया। यह पांचों खिलाड़ी टीम के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। बुमराह गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे, जबकि रोहित, सूर्यकुमार और तिलक टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करेंगे। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम को एक अनुभवी कप्तान भी मिला है। ये रिटेन किए गए खिलाड़ी मुंबई इंडियन्स की नींव हैं और इनकी मौजूदगी से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है।

आईपीएल नीलामी 2025 के बाद मुंबई इंडियंस का पूरा सक्वाड:-

जसप्रीत बुमराह (18 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रुपये), हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़ रुपये), रोहित शर्मा (16.30 करोड़ रुपये), तिलक वर्मा (8 करोड़ रुपये)ट्रेंट बोल्ट (12.50 करोड़ रुपये), नमन धीर (5.25 करोड़ रुपये), रोबिन मिंज (65 लाख रुपये), कर्ण शर्मा (50 लाख रुपये), रयान रिकेल्टन (1 करोड़ रुपये), दीपक चाहर (9.25 करोड़ रुपये), अल्लाह ग़ज़नफ़र (4.80 करोड़ रुपये), विल जैक्स (5.25 करोड़ रुपये), अश्विनी कुमार (30 लाख रुपये), मिशेल सैंटनर (2 करोड़ रुपये), रीस टॉपली (75 लाख रुपये), कृष्णन श्रीजिथ (30 लाख रुपये), राज अंगद बावा (30 लाख रुपये), सत्यनारायण राजू (30 लाख रुपये), बेवन जैकब्स (30 लाख रुपये), अर्जुन टेंडुलकर (30 लाख रुपये), लिज़ाड विलियम्स (75 लाख रुपये), विग्नेश पुथुर (30 लाख रुपये)।

गौरतलब है कि मुंबई इंडियन्स के पास एक शानदार टीम है, लेकिन उन्हें कुछ चुनौतियों का भी सामना करना होगा। इतने सारे बड़े नामों के होने से टीम संतुलन बनाए रखना एक चुनौती होगी। हार्दिक पांड्या को यह सुनिश्चित करना होगा कि हर खिलाड़ी को अपनी क्षमता के अनुसार खेलने का मौका मिले। इसके साथ ही, युवा खिलाड़ियों को दबाव में खेलने के अनुभव की कमी भी एक चुनौती हो सकती है। हालांकि मुंबई इंडियन्स के पास एक मजबूत कोचिंग स्टाफ है, जो इन चुनौतियों का सामना करने में मदद कर सकता है। कुल मिलाकर, मुंबई इंडियन्स आईपीएल 2025 में खिताब जीतने की मजबूत दावेदार है, लेकिन उन्हें अपनी रणनीति और टीम वर्क पर काफी ध्यान देने की आवश्यकता है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।