8 मई को IPL 2025 का 58वां मैच खेला गया। यह मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला स्टेडियम में हो रहा था लेकिन इस मैच को तकनीकि कारण की वजह से बीच में ही रोक दिया गया। पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी कर रही थी, उन्होंने मात्र 10.1 ओवर ही खेला था तभी अचानक पूरा स्टेडियम ब्लैक आउट हो गया और यह मुकाबला यही रोकना पड़ा।

एक हफ्ते के लिए IPL 2025 निलंबित

भारत पाकिस्तान के बीच जारी वार को देखते हुए BCCI ने एक बड़ा कदम उठाया है। BCCI ने 8 मई की स्थिति को देखते हुए आज 9 मई को आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है। हालांकि एक हफ्ते बाद यह टूर्नामेंट फिर से खेला जाएगा।

Also Read: IPL 2025 को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान, सिर्फ इतने दिनों के लिए रद्द हुए हैं आईपीएल के मैच, जल्द होगा नए शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान

सभी टीमों ने दी प्रतिक्रियां

BCCI द्वारा लिए गए इस फैसले को सभी टीमों ने समर्थन दिया है। सभी टीमों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से ट्वीट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।