एक कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर क्या-क्या कर सकते हैं, अब यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाकर उन्होंने ये साबित कर दिया है कि एक खिलाड़ी के साथ-साथ वह एक सफल कप्तान भी है।

उनकी कप्तानी का जलवा आईपीएल (IPL 2025) तक ही सीमित नहीं है, आईपीएल के समापन के तुरंत बाद मुंबई टी-20 लीग के तीसरे एडिशन की शुरुआत हो चुकी है जिसमें श्रेयस अय्यर सोबो मुंबई फाल्कंस की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं, जिनकी टीम ने अब सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही श्रेयस अय्यर की टीम दमदार खेल दिखा रही है और माना जा रहा है कि यह टीम खिताब जीतने के लिए काफी मजबूती से आगे बढ़ रही हैं।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी का कमाल

IPL 2025

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली सोबो मुंबई फाल्कंस की टीम को ईगल थाणे स्ट्राइकर के खिलाफ इस सीजन में पहली बार हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इससे टीम को कोई खास नुकसान नहीं हुआ। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम (IPL 2025) ने अभी तक कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में उन्हें जीत मिली है। बस एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सोबो मुंबई फाल्कंस की टीम को अभी लीग स्टेज में एक और मुकाबला खेलना है, जो आकाश टाइगर्स एमडब्ल्यूएस की टीम से 8 जून को है।

हालांकि इसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि मुंबई टी-20 लीग के सेमीफाइनल में श्रेयस अय्यर की टीम की भिडंत किससे होगी। श्रेयस अय्यर के अगर व्यक्तिगत प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो उन्होंने इस सीजन सिर्फ दो ही मुकाबले खेले हैं जिसमें वह 38 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।

कप्तान श्रेयस अय्यर का कमाल जारी

आपको बता दें कि एक कप्तानी के रूप में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर की टीम मुंबई मौजूदा चैंपियन है। आईपीएल (IPL 2025) में पंजाब किंग्स ने 11 साल के लंबे अंतराल के बाद फाइनल खेला। हालांकि उसे आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अगर यहां श्रेयस अय्यर की टीम (IPL 2025) मुंबई टी-20 लीग के फाइनल में पहुंचती है तो आगे जाकर कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर और भी ज्यादा मजबूत हो सकते हैं।

मुंबई फाल्कंस के अलावा मुंबई टी-20 लीग के तीसरे सीजन में नमो बांद्रा ब्लास्टर, ईगल थाणे स्ट्राइकर्स और मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। तीसरा सीजन के दोनों सेमीफाइनल मुकाबला 10 जून को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएंगे। वहीं 12 जून को फाइनल मैच होगा। पहले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अभी दोनों टीमों का फैसला नहीं हुआ है। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स का खेलना पहले से ही तय है।

Read also:UEFA Nations League 2025 Prize Money: विजेता पुर्तगाल को मिली इतनी रकम, IPL के चार सीजन हो जाएं!