इस वक्त आईपीएल में देखा जाए तो विराट कोहली (VIRAT KOHLI) अपने दमदार प्रदर्शन के कारण तो चर्चा में छाए हुए हैं ही, लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक अन्य कारणों से भी वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा जब से अवनीत कौर की बोल्ड तस्वीरें लाइक की गई है, तब से सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय है।

हालांकि कोहली ने इस बारे में सफाई भी दी है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया है। अब भला इस मामले में दिल्ली पुलिस कैसे पीछे रह सकती है। उन्होंने भी विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के मजे लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

दिल्ली पुलिस ने VIRAT KOHLI के लिए मजे


आखिरकार इस मामले में कोहली (VIRAT KOHLI) को सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी जिसमें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी फीड साफ करते समय ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरेक्शन रजिस्टर कर लिया है, इसके पीछे कोई इरादा नहीं था। अब ऐसा लगता है कि दिल्ली पुलिस ने नागरिकों में यातायात जागरूकता फैलाने के लिए इस उदाहरण का इस्तेमाल किया है।

वायरल पोस्ट में दिल्ली पुलिस का यह साफ संदेश था कि कैमरे से कोई गलती नहीं होती और उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा, लेकिन दिल्ली पुलिस ने कोहली के मजे लेते हुए लिखा कि हमारे कैमरे की जांच करते समय ऐसा प्रतीत होता है कि एल्गोरिदम ने कई इंटरेक्शन दर्ज किए हैं। इसका उद्देश्य तेज गति से वाहन चलाने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को दंडित करना है। हम अनुरोध करते हैं कि सार्वजनिक सड़क पर अनावश्यक रूप से तेज गति से वाहन ना चलाएं और स्टंट ना करें, उल्लंघन करने वालों का चालान किया जाएगा।

लोगो ने कहा जल्दी पोस्ट डिलीट करो

दरअसल 2 मई को विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने अवनीत कौर की तस्वीर लाइक कर दी थी जिसके बाद वो ट्रोल होने लगे। हालांकि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फोटो को लाइक करने की पीछे की वजह भी बताई थी और सफाई दी थी। इसके बावजूद भी यह लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद देखा जाए तो अब लोगों ने इसे जल्द से जल्द डिलीट करने की हिदायत भी दे दी है। इस वक्त आईपीएल 2025 में विराट कोहली (VIRAT KOHLI) अपना दमदार खेल दिखाते नजर आ रहे हैं जिनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मजबूत नजर आ रही है।

Read Also: DC Playoffs Scenario: MI से मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स का परफॉर्मेंस हो गया बेकार, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सामने होगी ये चुनौती

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।