Virat Kohli: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का बेहद ही रोचक मुकाबला खेला गया, जिसमें आरसीबी ने राजस्थान को 9 विकेट से बुरी तरह हराया। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद एक तरफ देखा जाए तो आरसीबी के खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर विराट कोहली के साथ एक बहुत बड़ा मजाक हो गया

जिसके बाद कोहली पूरी तरह से घबरा गए। दरअसल आरसीबी के ड्रेसिंग रूम से विराट कोहली (Virat Kohli) की एक बेहद की खास चीज गायब हो गई थी जिसके बाद कोहली काफी ज्यादा चिंता में नजर आए लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनकी खोई हुई चीज किसके पास है।

आरसीबी ने किया Virat Kohli के साथ बड़ा मजाक

Virat Kohli

विराट कोहली को अक्सर मैदान पर मजाकिया अंदाज में देखा जाता है लेकिन इस बार उन्ही के साथ उनके टीम के खिलाड़ियों ने बहुत बड़ा मजाक कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद जब विराट कोहली (Virat Kohli) ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तब उनको पता चला कि उनका एक बल्ला गायब है। उन्होंने वहां मौजूद खिलाड़ियों से पूछा कि कल मेरे पास सात बल्ले थे और आज 6 कैसे हैं।

इसके बाद बाकी खिलाड़ी उनकी पूरी तरह से मजे लेने लगते हैं। बाद में जब वह टीम डेविड का किट बैग चेक करते हैं तो उन्हें अपना खोया हुआ बल्ला उनकी किट बैग में मिल जाता है। उसके बाद बाकी खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगते हैं, तब जाकर कोहली को पता लगता है कि उनके साथ उनकी टीम के खिलाड़ियों ने प्रैंक किया है। हालांकि कुछ ही देर बाद कोहली को अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ मजेदार डांस करते हुए भी देखा गया।

आरसीबी को मिली चौथी जीत

रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी इस वक्त बेहतरीन प्रदर्शन करती नजर आ रही है। राजस्थान रॉयल्स ने टीम को 174 रन का लक्ष्य दिया जिसमें फिल साल्ट ने 65 रन वहीं विराट कोहली ने 62 रन बनाकर टीम की राह आसान कर दी। उसके बाद पडिक्कल ने 40 रन बनाकर 17.3 ओवर में ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया, जहां 6 मैच में आरसीबी ने यह चौथी जीत दर्ज की है और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।