Afganistan Cricket Team Appoints Younis Khan as Mentor for ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन करीब आ रहा है, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी को होगी। इस टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एलान कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यूनिस खान अफगानिस्तान टीम के मेंटॉर होंगे। यूनिस खान इस आगामी ICC टूर्नामेंट की तैयारी के लिए ट्रेनिंग कैम्प का हिस्सा बनेंगे और सभी मुकाबले समाप्त होने तक अफगानिस्तान टीम के साथ जुड़े रहेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने खुशी जताई कि यूनिस खान चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के मेंटॉर होंगे और उन्हें इस रोल के लिए शुभकामनाएं भी भेजीं।
Afganistan Cricket Team Appoints Younis Khan as Mentor for ICC Champions Trophy 2025
नसीब खान ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला है। ऐसे में टीम की जरूरत थी कि मेजबान देश के किसी दिग्गज और अनुभवी प्लेयर को मेंटॉर का रोल सौंपा जाए। हमने वनडे वर्ल्ड कप 2023 और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मेजबान देशों से मेंटॉर हायर करके काफी अच्छा अनुभव प्राप्त किया है। परिस्थितियों का आंकलन करते हुए हमने यूनिस खान को अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का अंतरिम सलाहकार घोषित किया है और आगामी इवेंट के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी देते हैं।"
आपको याद दिला दें कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुआ था। उस समय अफगानिस्तान ने ड्वेन ब्रावो को अपने गेंदबाजी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया था। उससे पूर्व वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इस टीम ने भारतीय दिग्गज अजय जडेजा को मेंटॉर के तौर पर साइन किया था।
कब शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी
ICC 8 साल लंबे इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी करवाने जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को होगी और फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। कुल 15 मैच खेले जाएंगे, इस बीच भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। वैसे तो टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे।
Read More Here:
Abhijeet Tomar ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया धमाल, महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक
जल्द इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलेंगे Virat Kohli! आलोचनाओं से तंग होकर लिया ये फैसला
Akash Deep Injury Updates: एक महीने के लिए बाहर हुए आकाश दीप, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें!