ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Adam Gilchrist के नाम पर Rohit Sharma रखेंगे अपने बेटे का नाम? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Adam Gilchrist ask to Rohit Sharma Will You Name Your Son Gilly: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024 के पहले टेस्ट के चौथे दिन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की मैदान पर उपस्थिति ने फैंस को रोमांचित कर दिया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Adam Gilchrist ask to Rohit Sharma will you name your son Gilly

Adam Gilchrist ask to Rohit Sharma will you name your son Gilly

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Adam Gilchrist ask to Rohit Sharma Will You Name Your Son Gilly: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024 के पहले टेस्ट के चौथे दिन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की मैदान पर उपस्थिति ने फैंस को रोमांचित कर दिया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) {जो अपनी दूसरी संतान के जन्म के कारण टेस्ट की शुरुआत में टीम के साथ नहीं थे} अचानक स्टेडियम में दिखाई दिए। उनकी यह मौजूदगी न केवल फैंस के लिए खुशी का कारण बनी, बल्कि एक मजेदार और यादगार पल भी लेकर आई, जब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने रोहित से मजाकिया अंदाज में बातचीत की।

Adam Gilchrist ask to Rohit Sharma Will You Name Your Son Gilly

चौथे दिन, जब भारत का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ रहा था और टीम जीत की ओर बढ़ रही थी, एडम गिलक्रिस्ट ने कमेंट्री बॉक्स से रोहित शर्मा का इंटरव्यू लेने का फैसला किया। बातचीत के दौरान, गिलक्रिस्ट ने मजाकिया लहजे में पूछा, "क्या आपने अपने बेटे के लिए  कुछ नाम पर विचार किया?" इस पर रोहित ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "नहीं, अभी तक तो नहीं, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि वह दाएं हाथ का बल्लेबाज होगा।" इस हंसी-मजाक भरे पल ने न केवल दर्शकों को हंसाया बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी।

रोहित की वापसी पर फैंस का उत्साह

रोहित शर्मा की अचानक उपस्थिति भारतीय खेमे के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली और शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 360 रनों का लक्ष्य दिया था, और चौथे दिन तक मेहमान टीम के पास केवल 4 विकेट बचे थे। इस मजबूत स्थिति में रोहित और गौतम गंभीर को स्टेडियम में मुस्कुराते और चर्चा करते हुए देखा गया, जिससे टीम का मनोबल और बढ़ गया।

रोहित के लिए यादगार पल

रोहित शर्मा के लिए यह मैच भले ही मैदान से बाहर था, लेकिन स्टेडियम में उनकी मौजूदगी और गिलक्रिस्ट के साथ मजाकिया बातचीत ने इसे उनके लिए यादगार बना दिया। फैंस अब दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जहां वह टीम की अगुवाई करते हुए अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे। रोहित और गिलक्रिस्ट की यह बातचीत क्रिकेट की गहरी प्रतिस्पर्धा में हल्के-फुल्के पलों की याद दिलाती है, जो इस खेल को और भी खूबसूरत बनाते हैं।

 

 

 

READ MORE HERE :

IND vs AUS 1st Test Match Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, देखें पूरी हाईलाइट्स

Jasprit Bumrah ने पर्थ में मिली जीत के बाद Virat Kohli को लेकर कहा ‘मैंने उसे फॉर्म में कभी...’

पर्थ टेस्ट से बाहर होने वाले ROHIT SHARMA की लाइव मैच में हुई अचानक एंट्री, वीडियो देख झूम उठे फैंस

Mohammed Siraj ने ऑस्ट्रेलिया के Steven Smith को दिन में दिखाए तारे, वीडियो देख RCB को जरूर होगा पछतावा!

 

Latest Stories