Table of Contents
MS Dhoni: आईपीएल 2025 दिन प्रतिदिन रोमांचक होता जा रहा है। जहां कई टीमें प्लेऑफ में जगह बना चुकी है, तो वहीं कुछ टीमें इस सीजन निराशाजनक प्रदर्शन कर फैंस को भाउक कर रही है। अंक तालिका की लिस्ट में सबसे निचे यानी 10वें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नाम है। 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली चेन्नई का खराब प्रदर्शन देख दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट(Adam Gilchrist) ने कप्तान एमएस धोनी(MS Dhoni) को आईपीएल छोड़ने की सलाह दी है।
चेन्नई का खराब प्रदर्शन
एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई इस सीजन संघर्ष करती हुई दिख रही है। अब तक चेन्नई ने 9 मुकाबले खेले है, जिसमे से 2 में जीत और 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। खराब प्रदर्शन के कारण पॉइंट्स टेबल में इस टीम का स्थान 10वें ननंबर पर है। CSK के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण बाहर है, उनकी जगह अनुभवी कप्तान एमएस धोनी ने कमान संभाली हुई है। लेकिन फिर भी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक है।

MS Dhoni को आईपीएल छोड़ देना चाहिए
चेन्नई का खराब प्रदर्शन देख दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट का कहना है कि अब धोनी को आईपीएल से विदा ले लेना चाहिए। उन्होंने सब कुछ हासिल कर लिया है अब उन्हें खुद को कुछ भी साबित करने की कोई जरूरत नहीं है।
दरअसल यह बात उन्होंने एक क्रिकेट शो के दौरान कहा है। उन्होंने कहा, "एमएस धोनी को किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। वो एक चैंपियन हैं और हमेशा रहेंगे। मेरे हिसाब से उन्हें अगले साल आईपीएल खेलने की जरूरत नहीं है। मैं उन्हें बहुत सम्मान देता हूं, लेकिन अब आगे की सोचना बेहद जरुरी है।"
शरीर ठीक रहा तो अगले साल भी आईपीएल खेलेंगे MS Dhoni
बता दें, जहां धोनी के खराब प्रदर्शन को एडम गिलक्रिस्ट धोनी को रिटायरमेंट की सलाह दे रहे हैं, वहीं धोनी का कहना है कि जब तक शरीर साथ देगा वह आईपीएल खेलेंगे। यह बात उन्होंने इस सीजन के पहले कार्यक्रम के दौरान ही कहा था। उन्होंने उस दौरान कहा, "मैं अब बस क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं जैसे बचपन में लेता था। अब हर साल के हिसाब से सोचता हूं, अगर शरीर साथ देगा तो खेलूंगा।" यानी की अगले साल वह फिट रहे तो वह आईपीएल जरूर खेलेंगे।
Read More: Chennai Super Kings आईपीएल 2026 में करेगी वापसी, इन 3 अनसोल्ड खिलाड़ियों को खरीद कर जीतेगी छठा खिताब!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।