Abhishek Sharma ने शुरुआत से ही की है आक्रामक बल्लेबाज़ी, जानिए कैसा रहा है टी20 करियर, देखें स्टैट्स!

Abhishek Sharma : अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 6 जुलाई 2024 में डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक अपने करियर में 17 टी20 मुकाबले खेले हैं।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Abhishek Sharma Stats

Abhishek Sharma

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े के मैदान में खेले गए 5वें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक शतकीय पारी खेली थी। इस मुकाबलें में उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 135 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 7 चौके और 12 छक्कें लगाए थे।

उनकी इस पारी की काफी तारीफ हो रही है जहाँ उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है और वें अपने आक्रामक बल्लेबाज़ी से सभी को इम्प्रेस कर रहे हैं। उनका टी20 करियर भी कुछ इसी प्रकार का रहा है जहाँ वें शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं।

कैसा रहा है अभिषेक शर्मा का करियर?

अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 06 जुलाई 2024 को डेब्यू किया था। डेब्यू करने के बाद उन्होंने लगातार 17 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 193.84 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की हैं।

उन्होंने अपने खेले हुए 17 मुकाबलों में 16 पारी खेली हैं जिसमें उन्होंने 535 रन बनाए है जहाँ उनकी औसत 33.43 की रही है। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 2 शतक भी लगा दिए है जहाँ उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ बनाए नए रिकॉर्ड:

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबलें में शतकीय पारी खेली थी जहाँ उन्होंने इस दौरान काफी सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वें इस मुकाबले में भारत के लिए दूसरे सबसे तेज़ अर्धशतक, दुसरा सबसे तेज़ शतक, एक टी20 पारी में भारत के लिए सर्वाधिक स्कोर, एक पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्कें का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

युवराज सिंह को मानते है गुरु:

अभिषेक शर्मा पंजाब से आते है और भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह उनके मेंटर हैं। युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा के साथ काफी ज्यादा काम किया है और अभिषेक शर्मा अपनी सफलता का श्रेय भी युवराज सिंह को ही देते हैं।


Read More Here:

Sachin Tendulkar ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जीतने के बाद दिया कड़क भाषण, नए क्रिकेटरों को भी दी ये सलाह!

"आईपीएल के लिए मैं..." Ravi Ashwin सीएसके में वापसी को है तैयार, जानिए क्या बोला?

Rohit Sharma ने बताया क्यों करते है उनकी ही टीम के खिलाड़ी ट्रोल, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दिया ये बयान!

SPORTS YAARI EXCLUSIVE: कैसी होगी भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए पिच? बाबर आज़म की बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर Wasim Akram ने दी ये प्रतिक्रिया!

 

Latest Stories