/sportsyaari/media/media_files/2025/02/03/xvoRatOBXCGvzxlfAhNV.jpg)
Abhishek Sharma
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज में अपनी बादशाहत को जारी रखते हुए कमाल का पर्दाफाश किया है और इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 4-1 से हराकार एक और बड़ी और अहम जीत अपने नाम की हैं।
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 150 रनो के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया था जिसमें अभिषेक शर्मा ने सबसे बड़ा योगदान निभाया था। उन्होंने इस मुकाबले में आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए ढ़ेर सारे रिकॉर्ड तोड़े थे।
अभिषेक शर्मा ने क्या कहा?
इस मुकाबले के बाद अभिषेक शर्मा को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है और इस मुकाबले में उनके प्रदर्शन का श्रेय युवराज सिंह को दिया हैं। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि " सबसे ज्यादा खुश होंगे युवी पाजी। वह हमेशा चाहते थे कि मैं 16वें ओवर तक बल्लेबाजी करूं।
उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि " यह एक विशेष है. देश के लिए आना हमेशा एक अच्छा अहसास होता है।' ये बात मैं पहले भी बता चुका हूं. जब मैं देखता हूं कि यह मेरा दिन है, तो मैं हमेशा पहली गेंद से आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं। जिस तरह से कोच और कप्तान ने पहले दिन से मेरे साथ व्यवहार किया है, वे हमेशा यही इरादा चाहते थे और हमेशा मेरा समर्थन करते थे - यह मेरे लिए एक विशेष बात थी।
उन्होंने आगे कहा "जब प्रतिद्वंद्वी 140-150 से अधिक गेंदबाजी कर रहे हों, तो आपको किसी और से एक सेकंड पहले तैयार रहना होगा। मैं बस गेंद पर प्रतिक्रिया करना चाहता था और अपने शॉट खेलना चाहता था।"
युवराज सिंह और गौतम गंभीर को लेकर दिया ऐसा बयान "जब आप किसी विश्व स्तरीय गेंदबाज को कवर के ऊपर से मार रहे हों (आर्चर की गेंद पर उनका शॉट), तो यह हमेशा एक खास शॉट होता है। राशिद की गेंद पर लगाए गए छक्के भी मेरे लिए खास थे। हां, उसे (स्ट्रेट ड्राइव) याद है। वह खास शॉट था जिसका जिक्र युवी पाजी ने पिछले दिन किया था। इसके बाद उन्हें खुश होना चाहिए। वह हमेशा चाहते थे कि मैं 15-20 ओवर तक बल्लेबाजी करूं। यहां तक कि गौती पाजी भी यही चाहते थे। इसलिए मुझे लगता है कि आज मेरा दिन था और मैंने इसे अच्छे से लागू किया।"
Read More Here:
"आईपीएल के लिए मैं..." Ravi Ashwin सीएसके में वापसी को है तैयार, जानिए क्या बोला?
Gautam Gambhir ने चैंपियंस ट्रॉफी में विराट-रोहित की भूमिका को बताया अहम, जानिए क्या कहा?