/sportsyaari/media/media_files/2025/02/02/PEIXKPoBN9JEisdRELlV.png)
Abhishek Sharma Record
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज का 5वां मुकाबला वानखेड़े के मैदान में खेला गया हैं। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए काफी सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
इस मैच में अभिषेक शर्मा ने पहले बल्लेबजी करते हुए अपनी करियर का एक और टी20 शतक जड़ा हैं। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए इस मुकाबलें में ढेर सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और इस मुकाबलें में भारत के लिए काफी मुकाम हासिल किए हैं।
भारत के लिए टी20 में सर्वाधिक स्कोर:
भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की हैं जहाँ इस मुकाबलें में उन्होंने 135 रन बनाए हैं। इस पारी में उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 13 छक्कें और 7 चौके भी लगाए थे।
इस पारी के बाद उन्होंने भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया हैं। इस से पहले ये रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम था जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 फ़रवरी 2023 को 126 रन बनाए थे।
भारतीय बल्लेबाजों ने किया कमाल:
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें मुकाबलें में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने अपने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए हैं। ये वानखेड़े के मैदान में किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर है जिसे भारत ने अपने ही रिकॉर्ड को तोडा हैं।
इस पारी में अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा था वहीं उनके अलावा शिवम दुबे ने 13 गेंदों में 30, संजू सैमसन ने 7 गेंदों में 16, तिलक वर्मा ने 15 में 24 और ऐसी ताबड़तोड़ पारियां खेली थी।
Read More Here:
"आईपीएल के लिए मैं..." Ravi Ashwin सीएसके में वापसी को है तैयार, जानिए क्या बोला?
Gautam Gambhir ने चैंपियंस ट्रॉफी में विराट-रोहित की भूमिका को बताया अहम, जानिए क्या कहा?