/sportsyaari/media/media_files/2025/02/03/b9WmtoNSY2LlovChwiPO.jpg)
Abhishek Sharma praised Yuvraj Singh while talking about his brilliant innings read his statement
Abhishek Sharma: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टी20 मैच जीता तो इसमें युवा ओपनर अभिषेक शर्मा की भूमिका काफी अहम थी। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए 37 गेंदों पर सैंकड़ा जड़ दिया। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पंजाब का ये क्रिकेटर अपने क्रिकेटिंग गुरु युवराज सिंह की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में क्या कुछ कहा, आगे इस आर्टिकल में जानेंगे।
Abhishek Sharma ने युवराज सिंह की जमकर की तारीफ
अभिषेक शर्मा ने बीते दिनों मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में महज 37 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी। टी20 इंटरनेशनल में वह भारत की ओर से दूसरे सबसे तेज शतक ठोकने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उनसे पहले रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में यह कारनामा किया था। अपनी लाजवाब इनिंग के लिए युवा बल्लेबाज ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को श्रेय दिया। अभिषेक शर्मा का कहना था कि युवराज ने उनके ऊपर काफी भरोसा दिखाया था।
उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा,
"युवी पाजी ही थे जिन्होंने 3-4 साल पहले मुझ पर विश्वास किया था। युवराज सिंह जैसा कोई व्यक्ति आपसे कहता था, आप देश के लिए खेलेंगे और मैच जीतेंगे तो ये बड़ी बात है। उन्होंने मेरे करियर में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। भविष्य में भी, वे ऐसा करते रहेंगे। जैसा कि मैंने पहले कहा, यह सब उन्हीं की वजह से है। जिस तरह से उसने मेरे साथ व्यवहार किया है वो बहुत बेहतरीन है। मैं हमेशा हर मैच के बाद उससे बात करता हूं, हमेशा उसकी बात सुनता हूं और वह मुझसे बेहतर जानते हैं।''
Read More Here: