ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने Abhishek Sharma, गेंद और बल्ले से भी मचाया बवाल

Abhishek Sharma ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में इतिहास रच डाला है। उन्होंने शतक तो लगाया ही और साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल का कारनामा कर दिया है।

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Abhishek Sharma Becomes First Indian Cricketer to Score Century and Take Wicket in Same T20I Match

Abhishek Sharma Becomes First Indian Cricketer to Score Century and Take Wicket in Same T20I Match

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Abhishek Sharma Becomes First Indian Cricketer to Score Century and Take Wicket in Same T20I Match: भारत ने पांचवें टी20 मैच में इंग्लैंड को 150 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने शतक लगाया है। उन्होंने इस मैच में केवल बैट से ही नहीं बल्कि गेंद से भी योगदान दिया है। अभिषेक अब ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने किसी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच में शतक लगाने के साथ-साथ दो विकेट भी लिए हैं।

Abhishek Sharma Becomes First Indian Cricketer to Score Century and Take Wicket in Same T20I Match

अभिषेक शर्मा ने मुंबई में खेले गए इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा डाली है। उन्होंने पहले 17 गेंद में फिफ्टी लगाई, फिर 37 गेंद में सेंचुरी पूरी की। उन्होंने भारत के लिए 135 रन बनाने के दौरान 7 चौके और 13 छक्के लगाए। उन्होंने टीम इंडिया को 247 रन के स्कोर तक पहुंचने में बहुत बड़ा योगदान दिया। वहीं जब भारतीय टीम गेंदबाजी करने आई तो अभिषेक ने एक ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए।

अभिषेक शर्मा किसी एक टी20 मैच में शतक के साथ-साथ विकेट लेने वाले भारत के पहले क्रिकेटर तो बन ही गए हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए दूसरी सबसे तेज टी20 फिफ्टी (17 गेंद) और दूसरा सबसे तेज शतक (37 गेंद) लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसके अलावा उन्होंने एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज होने का तमगा भी हासिल कर लिया है। उन्होंने 13 छक्के लगाए, इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा के 10 सिक्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा भारत बनाम इंग्लैंड पांच टी20 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने पांच मैचों में 55.80 के औसत से कुल 279 रन बनाए। उन्होंने इस सीरीज में एक शतक और एक फिफ्टी भी लगाई। सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर रहे, जिन्होंने 5 पारियों में 146 रन बनाए।

Read More Here:

Team India ने अंडर 19 विश्वकप का खिताब जीतकर रचा इतिहास, सोशल मीडिया पर सभी ने की तारीफ़, देखें रिएक्शन!

भारतीय जूनियर महिला टीम ने दूसरी बार जीता U19 Women's T20 World Cup का खिताब

BCCI Naman Awards: BCCI नमन अवॉर्ड की पूरी विनर लिस्ट, पंजाब किंग्स के शशांक सिंह और सरफराज समेत बुमराह-मंधाना को पुरस्कार

"आईपीएल के लिए मैं..." Ravi Ashwin सीएसके में वापसी को है तैयार, जानिए क्या बोला?

Latest Stories