Abhijeet Tomar: विजय हजारे ट्रॉफी के तहत दूसरा प्री क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान के सामने तमिलनाडु की टीम है। पहली बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। उनकी ओर से पारी की शुरुआत करने आए अभिजीत तोमर (Abhijeet Tomar) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। आगे इस आर्टिकल में हम उनकी इस इनिंग के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।
Abhijeet Tomar ने राजस्थान के लिए किया कमाल
दाएं हाथ के 29 वर्षीय बल्लेबाज अभिजीत तोमर (Abhijeet Tomar) ने विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे प्री क्वॉर्टर फाइनल में शतक ठोक दिया। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए ये कारनामा किया। तोमर ओपनिंग करने आए थे। उन्होंने 107 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की। बता दें कि आउट होने से पहले इस खिलाड़ी ने 125 बॉल का सामना करते हुए 111 रन ठोके।
इस दौरान उन्होंने 88.80 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की। वरुण चक्रवर्ती ने उनका शिकार किया। बता दें कि अभिजीत तोमर के शतक की बदौलत राजस्थान तमिलनाडु के ऊपर हावी है। समाचार लिखे जाने तक इस टीम ने 43.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए थे। तमिलनाडु की गेंदबाजी की अगर बात करें तो वरुण चक्रवर्ती ने 8 ओवर में 50 रन देकर 4 अहम विकेट हासिल किए हैं।
यहां देखें पोस्ट:
💯 for Abhijeet Tomar 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 9, 2025
An excellent knock so far laced with 1⃣2⃣ fours and 4⃣ sixes 👌👌#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/pSVoNE63b2 pic.twitter.com/29QbPnUg4z
Read More Here:
भारतीय टीम का ICC Champions Trophy 2025 के लिए संभावित स्क्वाड, जानिए किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौक़ा!
टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद Sam Konstas ने अब Jasprit Bumrah पर किया ये भयानक खुलासा!
Champions Trophy 2025 पाकिस्तान के लिए Fakhar Zaman ही करेंगे ऑपनिंग! कहा ‘100% मैं खेलूँगा’