भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तुलना अक्सर क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय रहती है। अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने दावा किया है कि अब्दुल रज्जाक भारत के हार्दिक पांड्या से बेहतर ऑलराउंडर थे। शोएब अख्तर और मोहम्मद हफीज का मानना है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच का बड़ा अंतर टीम मैनेजमेंट द्वारा दिए गए आत्मविश्वास का है।
शोएब अख्तर ने पांड्या की क्षमताओं पर उठाए सवाल
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 'गेम ऑन है' शो में कहा, "Hardik Pandya कोई मैल्कम मार्शल या वकार यूनिस नहीं हैं। वह जवागल श्रीनाथ या ब्रेट ली भी नहीं हैं। यह सिर्फ मानसिकता का खेल है। उसे नई गेंद दी जाए तो वह गेंदबाजी करता है, उसे मिडिल ओवर्स में बुलाया जाए तो वह वहां भी गेंदबाजी करता है। लेकिन वह कोई ताकतवर हिटर भी नहीं है। उसे जो आत्मविश्वास दिया गया, उसी ने उसे बड़ा खिलाड़ी बनाया।"
मोहम्मद हफीज ने किया रज्जाक का समर्थन
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने भी रज्जाक को Hardik Pandya से बेहतर बताया। उन्होंने कहा, "इस तरह की हिटिंग हमारी टीम में आम थी। हार्दिक पांड्या अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन पाकिस्तान के पास इससे बेहतर खिलाड़ी रहे हैं।"
हफीज ने आगे कहा, "अगर आप अब्दुल रज्जाक के आंकड़े देखें तो वह बड़े और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे। हालांकि, सिस्टम ने उन्हें ज्यादा सपोर्ट नहीं किया और खुद खिलाड़ी ने भी अपनी क्षमता से ज्यादा आगे बढ़ने की कोशिश नहीं की। जो मैंने रज्जाक का खेल देखा है, वह इस समय के हार्दिक पांड्या से बेहतर थे।"
Hardik Pandya बनाम रज्जाक: आंकड़ों में तुलना
अगर आंकड़ों की बात करें तो Hardik Pandya ने 94 वनडे मैचों में 91 विकेट लिए हैं, जबकि अब्दुल रज्जाक ने 265 वनडे में 269 विकेट चटकाए। बल्लेबाजी में पांड्या ने 33 की औसत से 1904 रन बनाए हैं, वहीं रज्जाक ने 29 की औसत से 5080 रन बनाए।
पाकिस्तानी दिग्गजों का मानना है कि अगर रज्जाक को भारतीय खिलाड़ियों की तरह सपोर्ट मिलता, तो वह और भी बड़े स्तर पर अपनी पहचान बना सकते थे। हालांकि, हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम में खुद को एक उपयोगी ऑलराउंडर के रूप में स्थापित किया है।
Read More Here: