भारतीय टीम के कप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है। कई दफा इस खिलाड़ी ने अपनी शानदार पारी से अपनी टीम को मैच जीताने का काम किया है जो मौजूदा समय में आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए एक खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं, जिनसे पिछले साल ही कप्तानी ले ली गई। मुंबई इंडियंस टीम का होम ग्राउंड मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम रहा है।

ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस के लिए यह खुशी की बात है कि रोहित के नाम का स्टैंड मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में देखने को मिलेगा। रोहित के साथ-साथ पूर्व प्रेजिडेंट अनमोल काले, शरद पवार और अजीत वाडेकर के नाम पर भी स्टैंड बनेगा। रोहित ने भारत के लिए हर पोस्ट फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखाया है जिन्होंने अपनी कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेला और फिर वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला। इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई।

Rohit Sharma के नाम वानखेडे में बनेगा स्टैंड

Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मानी जाती है जिसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी में पांच बार खिताब जिताया है। यही वजह है कि उनकी उपलब्धि को देखते हुए मुंबई क्रिकेटर संगठन उन्हें सम्मानित करना चाहती है, जहां मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मीटिंग के बाद यह निर्णय लिया गया कि वानखेडे स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड का नाम रखा जाएगा।

इस खास लिस्ट में हुए शामिल

जास वानखेडे स्टेडियम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम पर स्टैंड बन रहा है, वहां पहले सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के नाम स्टैंड बन चुका है। इसके अलावा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली, सौरव गांगुली के नाम पर ईडन गार्डन में स्टैंड है। वहीं बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में राहुल द्रविड़ के नाम पर स्टैंड है जिसमें अब रोहित शर्मा ने अपना नाम जोड़ लिया है।

आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी तक कोई कमाल नहीं कर पाए हैं। अभी तक 5 मैंचो में इस खिलाड़ी ने कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली है, जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर साफ नजर आ रहा है।

Read Also: IPL 2025 के बाद इन 2 खिलाड़ियों की बदलेगी किस्मत, सीधे टीम इंडिया में मिलेगी एंट्री