इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल (IPL) धीरे-धीरे अब प्लेऑफ की ओर आगे बढ़ता जा रहा है, जहां क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए हर बार मैदान में पहुंच रहे हैं, पर इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल के मुकाबले के दौरान छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
दरअसल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल (IPL) के एक मैच के दौरान एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है जहां पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद यौन उत्पीड़न और धमकी के तहत मामला दर्ज किया है।
IPL: ये है पूरा मामला

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जब मुकाबला चल रहा था, तो 3 मई की रात करीब 9:40 पर प्रीमियम सिटिंग जोन डायमंड बॉक्स में एक अजीबोगरीब घटना हुई। दरअसल आईपीएस अधिकारी की पत्नी के अनुसार यह बताया गया है कि दो अज्ञात लोगों ने उनके 22 वर्षीय बेटे के साथ दुर्व्यवहार किया और उनकी 26 वर्षीय बेटी के साथ अशोभनीय हरकत की गई।
जोर-जोर से वहां चिल्लाया जा रहा था, गालियां दी जा रही थी और उन्हें कई धमकी भरे शब्द भी कहे गए। महिला ने यह भी बताया है कि उनके बेटे ने पूरे घटना का वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया है और इस घटना में शामिल एक आरोपी भी एक वक्त वरिष्ठ आयकर अधिकारी है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है और पुलिस के आगे की कार्रवाई जारी है।
गहनता से जांच में जुटी है पुलिस
बताया जा रहा है कि डायमंड बॉक्स में बैठे इन लोगों ने एक मामूली सी बात पर 26 वर्षीय अधिकारी की बेटी के साथ बहस करनी शुरू कर दी। इसके बाद अवांछित शारीरिक संपर्क बनाए बल्कि उसकी निजता में भी दखल दिया। पूरे मामले को लेकर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 351 (1), 352 751(1) और 79 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस हर तरह से जांच में जुटी हुई है।
Read Also: IPL 2025 में खेलने के लिए PSL बीच में छोड़कर आए ये खिलाड़ी! पाकिस्तान को दिखाया 'बाब जी का ठुल्लू'
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।