वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 इस बार IPL 2025 के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर खड़ी हो गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते टूर्नामेंट कुछ समय के लिए सस्पेंड करना पड़ा, जिससे शेड्यूल आगे खिसक गया। पहले आईपीएल 25 मई तक खत्म होने वाला था लेकिन अब इसका फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।
वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 11 जून को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। इस टकराव की तैयारी के लिए साउथ अफ्रीका ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने आठ खिलाड़ियों को समय से पहले IPL छोड़ने का निर्देश दिया है।
दक्षिण अफ्रीका के 8 खिलाड़ी IPL 2025 के बीच टूर्नामेंट से लौटेंगे देश
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने IPL में खेल रहे अपने आठ खिलाड़ियों को 27 मई तक देश लौटने को कहा है। यह सभी खिलाड़ी 30 मई को इंग्लैंड रवाना होंगे और 3 जून से ऐरंडेल में जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने जा रहा है और ऐसे में उसने BCCI से अनुरोध किया था कि खिलाड़ी समय से पहले रिलीज किए जाएं। लंबी चर्चा के बाद भारतीय बोर्ड ने इस पर सहमति जताई है।
टीम में जिन खिलाड़ियों को जगह मिली है, वे हैं – कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), एडन मार्करम (लखनऊ सुपर जायंट्स), मार्को यानसन (पंजाब किंग्स), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), रायन रिकल्टन और कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस)। इनके जाने से आईपीएल की कई टीमों की प्लेऑफ योजनाओं पर असर पड़ सकता है।
IPL 2025: मुंबई और पंजाब को लगेगा सबसे बड़ा झटका
मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी चिंता रायन रिकल्टन और कॉर्बिन बॉश की गैरमौजूदगी है। रिकल्टन इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं और 12 पारियों में 336 रन बना चुके हैं। वह टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं कॉर्बिन बॉश ने भी तीन मैचों में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।
उधर, पंजाब किंग्स को भी बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि उनके प्रमुख ऑलराउंडर मार्को यानसन अब तक 11 विकेट झटक चुके हैं। पंजाब को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अपने तीन में से दो मैच जीतने जरूरी हैं, ऐसे में यानसन की कमी भारी पड़ सकती है।
IPL 2025: प्लेऑफ समीकरणों पर पड़ सकता है बड़ा असर
गुजरात टाइटंस ने इस सीजन रबाडा के बिना कई मुकाबले खेले हैं, क्योंकि उन्होंने आखिरी बार 29 मार्च को MI के खिलाफ मैच खेला था। GT इस समय प्लेऑफ के करीब है, इसलिए उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रिस्टन स्टब्स अहम खिलाड़ी बन चुके हैं।
उन्होंने 10 पारियों में 151.46 की स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए हैं और फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम 11 पारियों में 348 रन बनाकर टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज बने हुए हैं। हालांकि LSG को प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अपने सभी बचे हुए मुकाबले जीतने होंगे।
IPL 2025 का अगला चरण 17 मई से शुरू हो रहा है, जिसमें पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में लुंगी एनगिडी को मौका मिल सकता है क्योंकि जॉश हेजलवुड अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। कुल मिलाकर, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियों ने आईपीएल के प्लेऑफ पर गहरा असर डाल दिया है और कई फ्रेंचाइजियों को अब नई रणनीति बनानी होगी।
Also Read- England दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ एलान, RCB के पांच धुरंधर को मिली सीधे एंट्री