Chennai Super Kings के लिए आईपीएल 2025 का सफ़र निराशाजनक रहा हैं जहाँ इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई है और लगातार दूसरे सीजन भी वें प्लेऑफ में जाने से वंचित रह गए हैं। इस सीजन वें लगातार अंक तालिका के अंतिम स्थान पर मौजूद हैं।

Ravindra Jadeja and MS Dhoni discuss a close but eventually unsuccessful review in the sixth over, Chennai Super Kings vs Punjab Kings, IPL 2025, Chennai, April 30, 2025

इस सीजन Chennai Super Kings ख़ास कर शुरुआती मुकाबले में बिलकुल भी इंटेंट के साथ नहीं खेल रही थी जहाँ इस सीजन उनके प्रदर्शन और खिलाड़ियों पर काफी चर्चा हुई थी। इसी वजह से बीच सीजन में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने खिलाड़ी चुनना शरू कर दिए थे जो इस बात का अंदेशा देते है कि अगले सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती हैं।

Chennai Super Kings इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिलीज:

रविंद्र जडेजा:

इस लिस्ट में पहला नाम रविंद्र जडेजा का है जिन्हें इस सीजन में टीम ने काफी ज्यादा पैसे देकर रिटेन किया था। इस सीजन उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है और इसी वजह से अगले सीजन के नीलामी से पहले टीम उन्हें रिलीज कर सकती हैं।

रवि अश्विन:

Chennai Super Kings ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन 9.75 करोड़ में खरीदा था लेकिन इस सीजन रवि अश्विन पूरे तरीके से फ्लॉप गए हैं और उन्होंने गेंदबाज़ी से सभी को काफी निराश किया हैं।

राहुल त्रिपाठी

इस सीजन से पहले टॉप आर्डर में बल्लेबाज़ी के लिएचेन्नई सुपर किंग्स ने राहुल त्रिपाठी के ऊपर भारोसा जताया था लेकिन उनकी बल्लेबाजी देखते हुए सभी फैंस और फ्रैंचाइज़ी का हाल खराब हो गया था। इस सीजन उन्हें जीतने भी मौके मिले है वें उसका फायदा नहीं उठा पाए हैं।

डिवॉन कॉन्वे

इस लिस्ट में अगला नाम डिवॉन कॉन्वे का है जहाँ उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.25 करोड़ में खरीदा था। इस सीजन उन्हें ज्यादा मौके मिले भी नहीं है और जितने मौके मिले है उसमें उन्होंने ख़ास नहीं किया हैं।

दीपक हूडा:

दीपक हूडा का भी नाम उन्ही खिलाड़ियों में शामिल है जिन से इस सीजन काफी उम्मीद थी लेकिन उनका बल्ला पूरे तरीके से खामोश रहा हैं। यही वजह से टीम उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर दे।

Read Also: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने छोड़ी दारू, फैंस बोले, 'ये क्या था बेन स्टोक्स...'