Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस सीजन में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की कमी खलेगी। कई अनुभवी खिलाड़ी या तो संन्यास ले चुके हैं या फिर उन्हें किसी भी टीम ने खरीदा नहीं है। आइए नजर डालते हैं उन 5 बड़े क्रिकेटरों पर जो आईपीएल (IPL) 2025 में नहीं दिखेंगे।
कौन 5 खिलाड़ी IPL 2025 में नहीं आएंगे नजर
1. डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में जबरदस्त सफलता हासिल की थी। उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाया और कई सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, आईपीएल 2024 के बाद उन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। उनके संन्यास के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया, जिससे वह इस सीजन का हिस्सा नहीं होंगे।
2. केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज और शानदार कप्तान केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 के लिए अपने स्क्वॉड में शामिल किया था, लेकिन चोट के कारण वह पूरे सीजन में नहीं खेल पाए। इसके बाद मिनी ऑक्शन में किसी भी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया, जिससे यह तय हो गया कि विलियमसन आईपीएल 2025 में नजर नहीं आएंगे।
3. अमित मिश्रा
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल स्पिनर्स में शुमार अमित मिश्रा इस बार भी किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें पिछले सीजन में अपने स्क्वॉड में शामिल किया था, लेकिन इस बार उन्हें रिलीज कर दिया गया और किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई। 41 वर्षीय मिश्रा का आईपीएल करियर अब समाप्ति की ओर है।
4. दिनेश कार्तिक
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पिछले कुछ सीजन में फिनिशर की भूमिका निभाई थी। हालांकि, आईपीएल 2024 के बाद उन्होंने इस टी20 लीग से संन्यास लेने का फैसला किया। उनके जाने से आरसीबी को एक अनुभवी फिनिशर की तलाश करनी होगी।
5. शिखर धवन
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन भी इस बार आईपीएल में नहीं दिखेंगे। चोटों से जूझने के कारण उनका पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा और पंजाब फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। 38 वर्षीय धवन को इस साल मिनी ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला, जिससे वह आईपीएल 2025 से बाहर हो गए।
