Table of Contents
आईपीएल 2025 सीज़न Chennai Super Kings के लिए बेहद निराशाजनक साबित हुआ। पांच बार की विजेता टीम इस बार सबसे पहले प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली फ्रेंचाइज़ी बनी। इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब सीएसके इतनी जल्दी टूर्नामेंट से बाहर हुई हो। टीम के खराब प्रदर्शन ने मैनेजमेंट को भी झकझोर कर रख दिया है, और अब अगले सीजन से पहले कई कड़े फैसले लिए जाने की संभावना है।

परफॉर्मेंस से नहीं मिला भरोसा, इन 5 खिलाड़ियों पर मंडरा रहा खतरा
टीम सूत्रों की मानें तो Chennai Super Kings अगले सीज़न से पहले अपने पांच खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है। इन खिलाड़ियों ने मोटी रकम लेकर टीम से जुड़ाव तो बनाया, लेकिन मैदान पर प्रदर्शन के मामले में वे बुरी तरह विफल रहे। इन खिलाड़ियों में राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, रचिन रवींद्र और विजय शंकर शामिल हैं।
- राहुल त्रिपाठी को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा गया, लेकिन उन्होंने 5 मैचों में केवल 55 रन बनाए।
- दीपक हुड्डा ने 1.70 करोड़ पाने के बावजूद 5 मुकाबलों में मात्र 22 रन बनाए।
- विजय शंकर को 1.20 करोड़ में लिया गया और उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 118 रन बनाए।
- रविचंद्रन अश्विन को भारी भरकम 9.75 करोड़ में लाया गया, पर वे 7 मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही निकाल सके।
- रचिन रवींद्र ने 4 करोड़ की कीमत पर टीम जॉइन की, लेकिन 8 मुकाबलों में 128.19 की स्ट्राइक रेट से महज 191 रन ही बना पाए।
आंकड़े दे रहे हैं सीधा संदेश
इन खिलाड़ियों का औसत प्रदर्शन ना सिर्फ Chennai Super Kings को नुकसान पहुंचा गया, बल्कि प्लेऑफ से बाहर होने की एक बड़ी वजह भी बना। कुछ खिलाड़ी बल्लेबाज़ी में फेल रहे, तो कुछ गेंदबाज़ी में प्रभाव नहीं छोड़ सके। अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी से उम्मीदें ज्यादा थीं, लेकिन उनका योगदान सीमित रहा। वहीं युवा रचिन रवींद्र और राहुल त्रिपाठी भी मौके भुनाने में नाकाम रहे।
बड़े बदलावों की तैयारी में Chennai Super Kings मैनेजमेंट
अब माना जा रहा है कि फ्रेंचाइज़ी आगामी सीजन के लिए बड़ी छंटनी की तैयारी कर रही है। सिर्फ इन 5 खिलाड़ियों को ही नहीं, बल्कि टीम के संरचना, रणनीति और सपोर्ट स्टाफ तक में बदलाव हो सकते हैं। एमएस धोनी की भविष्य को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं, जिससे यह तय माना जा रहा है कि Chennai Super Kings 2026 में एक बिल्कुल नए अवतार में नज़र आ सकती है।
Read Also: IPL 2025: राजस्थान को लगा बड़ा झटका, रोहित-विराट की नाक में दम करने वाला गेंदबाज पूरे सीजन से बाहर