भारतीय प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है जहाँ वें इस सीजन की प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी। इस सीजन में फ्रैंचाइज़ी के खिलाड़ियों के द्वारा शुरूआती के मुकाबलों में इंटेंट की ही कमी दिखी थी। कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है और हम इस आर्टिकल में ऐसे 5 खिलाड़ियों की बात करेंगे जिनके वजह से Chennai Super Kings इस साल अच्छा नहीं का पाई हैं।

Ravindra Jadeja and MS Dhoni combined to end Ayush Badoni's charmed innings, Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings, IPL 2025, Lucknow, April 14, 2025

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से फ्लॉप हुए Chennai Super Kings

राहुल त्रिपाठी

इस लिस्ट में पहला नाम राहुल त्रिपाठी का है जिन्हें Chennai Super Kings ने 3.4 करोड़ में खरीदा था और उन्हें टॉप आर्डर में जगह दी थी लेकिन वें लगतार ही फ्लॉप हुए थे। उनकी वजह से टीम के ऊपर शुरुआत में ही दबाव आ जाता था। इस सीजन उन्होंने 5 मुकाबलों में मात्र 55 रन बनाए।

विजय शंकर

इस लिस्ट में अगला नाम विजय शंकर का है जिन्हें काफी उम्मीद से Chennai Super Kings ने इस नीलामी में खरीदा था। उन्होंने कुछ मुकाबलो में रन बनाए भी थे लेकिन उनकी पारी से सीएसके को जीत दिलाने में कोई ख़ास मदद नहीं मिली थी।

दीपक हूडा

दीपक हूडा का नाम भी उसी लिस्ट में शामिल है जिनके ऊपर भरोसा कर टीम ने स्क्वाड का निर्माण किया था लेकिन इस सीजन वें पूरे तरीके से फ्लॉप हो गए थे। चेन्नई सुपर किंग्स की इस प्रदर्शन के पीछे दीपक हूडा का भी हाथ हैं।

रवि अश्विन

Chennai Super Kings में इस सीजन में काफी सालो के बाद रवि अश्विन की वापसी हुई थी। फैंस को उम्मीद थी कि वें अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इस सीजन में उन्होंने 8 मुकाबलों में मात्र 5 विकेट चटकाए हैं।

महेंद्र सिंह धोनी

इस लिस्ट में अंतिम नाम अभी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का हैं। बीच सीजन में वें कप्तान बने लेकिन शरूआत से ही टीम के चुनाव में उनका अहम योगदान रहता है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार चुक की हैं

Read Also: क्या विराट कोहली ने अपने ही हाथों से खुद के वर्षों पुराने सपने का गला घोंटा? जानिए क्या है पूरा मामला!