Table of Contents
आईपीएल 2025 की गत चैंपियन Kolkata Knight Riders का इस सीजन में सफर निराशाजनक रहा। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए मुकाबले के बाद टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। इस नतीजे के साथ ही Kolkata Knight Riders इस सीजन की चौथी टीम बनी जो नॉकआउट स्टेज तक नहीं पहुंच सकी।
कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम पूरे सीजन असंतुलित नजर आई और बीते साल के प्रदर्शन को दोहराने में विफल रही। अगले सीजन से पहले Kolkata Knight Riders कुछ बड़े फैसले ले सकती और बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं।
इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं Kolkata Knight Riders
वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर को KKR ने भारी भरकम रकम देकर टीम में शामिल किया था, लेकिन उन्होंने इस सीजन बेहद खराब प्रदर्शन किया। 11 मैचों में मात्र 142 रन और औसत सिर्फ 20.28—इतने महंगे खिलाड़ी से इतनी कमजोर परफॉर्मेंस किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए नुकसानदायक है। साथ ही अय्यर ने इस सीजन एक भी ओवर गेंदबाज़ी नहीं की। ऐसे में उन्हें रिलीज करना KKR के लिए फायदेमंद रहेगा।
क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने इस सीजन एक शानदार नाबाद 97 रन की पारी खेली थी, लेकिन उसके अलावा वह लगातार असफल रहे। Kolkata Knight Riders के पास पहले से ही रहमानुल्लाह गुरबाज़ जैसे प्रतिभाशाली कीपर मौजूद हैं, ऐसे में डी कॉक को रिलीज कर टीम एक भारतीय विकेटकीपर विकल्प को आज़मा सकती है।
रिंकू सिंह
रिंकू सिंह को केकेआर ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। हालांकि इस सीजन वह अपनी फिनिशर की छवि को बरकरार नहीं रख सके और 10 पारियों में मात्र 197 रन ही बना सके। वह या तो टॉप ऑर्डर में जगह नहीं बना पाए या फिर उन्हें इतने कम गेंदें मिलीं कि वह असर नहीं छोड़ सके। ऐसे में KKR उन्हें रिलीज करने पर विचार कर सकती है।
मोईन अली
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने 6 मैचों में 6 विकेट जरूर लिए, लेकिन उनका उपयोग सीमित रहा। उन्हें ना तो हर मैच में मौका मिला और ना ही बल्लेबाज़ी में कोई बड़ी भूमिका दी गई। KKR चाहें तो उन्हें रिलीज कर किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर को टीम में ला सकती है, जिसकी इस सीजन उन्हें कमी खली।
रोवमैन पॉवेल
कैरेबियाई पावर हिटर रोवमैन पॉवेल को केकेआर ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन उन्हें सिर्फ दो ही मैच मिले। आंद्रे रसेल की मौजूदगी में पॉवेल को नियमित खेलने का मौका मिलना मुश्किल है। ऐसे में उन्हें रिलीज कर पॉवेल को किसी अन्य फ्रेंचाइजी के साथ नई शुरुआत करने का अवसर दिया जा सकता है।
Read more: