IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के खिलाफ भारत एक मजबूत स्कोर बनाना चाहेगी, ताकि वो इस सीरीज में बराबरी कर सके।
IND vs ENG Test: एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को कितने रनों का टारगेट देना होगा काफी? जीतने के लिए भारत को करना होगा ये काम

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। एजबेस्टन टेस्ट के 3 दिन खत्म हो चुके हैं और टीम इंडिया के पास टोटल 244 रनों की बढ़त है।
इतनी बड़ी बढ़त लेने के बाद टीम इंडिया का लक्ष्य यही होगा कि बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन वो इंग्लैंड के खिलाफ एक मजबूत स्कोर बनाए कि इंग्लैंड को एक बड़ा टारगेट मिल सके, क्योंकि दूसरे टेस्ट में वापसी करने के लिए टीम इंडिया कोई गलती नहीं करना चाहेगी। इसके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि बर्मिंघम में कितना स्कोर काफी रहेगा?
इंग्लैंड के खिलाफ कितना रन बनाना होगा काफी?
बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए और 244 रनों की बढ़त भारत के पास है। आपको बता दें कि एजबेस्टन में आंकड़ों के मुताबिक यहां चौथी पारी में बैटिंग करना बिल्कुल आसान नहीं होता, क्योंकि यहां आज तक कभी भी 400 रनों का टारगेट चेज नहीं हुआ है। इसका साफ मतलब है कि अगर टीम इंडिया 400 रनों का आंकड़ा पार कर लेती है तो दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करने की संभावना और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
Stumps on Day 3 in Edgbaston! 🏟️
— BCCI (@BCCI) July 4, 2025
Runs in quick succession in the 2nd innings as #TeamIndia extend their lead to 244 runs 👌👌
KL Rahul (28*) and Karun Nair (7*) at the crease 🤝
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/GbuwEnGISs
इस वक्त केएल राहुल 28 रन और करुण नायर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं जिन्हें क्रीज पर रहकर एक बड़ी पारी खेलनी होगी। साथ ही साथ ये पूरी कोशिश करनी होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी कोई ऐसी गलती ना करें जिससे उनका विकेट गिरे।
रन चेज में भी आगे है इंग्लैंड
एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में सबसे सफल रेज अभी इंग्लैंड के नाम है, जो उसने जुलाई 2022 में 378 रन का टारगेट चेज करते हुए किया था। इंग्लैंड ने ये कारनामा किसी और के खिलाफ नहीं बल्कि भारत के खिलाफ किया, जिसमें भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में दोबारा टीम इंडिया उस गलती को नहीं दोहराना चाहेगी।

भारत की रणनीति यही होगी कि वो इंग्लैंड के सामने कम से कम 450 रनों का टारगेट रखें तभी जाकर वह मजबूत स्थिति में नजर आ सकती है। इसके लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इंग्लैंड के खिलाफ मजबूती से बैटिंग करनी होगी।