Shubman Gill In Lords Test: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में जब तीसरा टेस्ट खेलने उतरेंगे तो उनकी नजर एक या दो नहीं बल्कि चार बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी। जिसमें से एक रिकॉर्ड तो ऐसा है जो आज से 95 साल पहले दर्ज हुआ था।
लॉर्ड्स टेस्ट में इन 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड पर शुभमन गिल की नजर, एक 95 साल पहले हुआ था कायम

Shubman Gill In Lords Test: भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की नजर कई वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी जिन्हें वो इतिहास रचते हुए अपना नाम दर्ज कर सकते हैं।
इसमें एक रिकॉर्ड तो ऐसा है जो आज से 95 साल पहले दर्ज हुआ था और अभी तक किसी ने भी ऐसा करने का काम नहीं किया है। ऐसे में गिल के पास एक बार फिर से इंग्लैंड की धरती पर कमाल करने का मौका है।
लॉर्ड्स टेस्ट में इन रिकॉर्ड पर होगी शुभमन गिल की नजर
बतौर कप्तान तीन मैच में तीन शतक लगाने का मौका
अभी तक इंग्लैंड की धरती पर शुभमन गिल ने एक कप्तान के रूप में जिस तरह की पारी खेली है, अगर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भी उनके बल्ले से शतक निकलता है तो वो भारतीय टीम की तरफ से लगातार तीन मुकाबले में तीन शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे।
कप्तान के रूप में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका
शुभमन गिल ने अभी तक इस सीरीज के दो मुकाबले की चार पारियों में 585 रन बनाए हैं। अगर वह 148 रन और बना लेते हैं तो टीम इंडिया की तरफ से एक सीरीज में एक कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

इंग्लैंड की धरती पर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
इस वक्त इंग्लैंड की धरती पर टीम इंडिया की तरफ से अगर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड किसी के नाम है तो वो पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ है जिन्होंने 2002 के दौरान चार मैच खेलते हुए 602 रन बनाए थे, जहां लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 18 रन बनाते ही शुभमन गिल भारत की तरफ से इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
टूट सकता है 95 साल पुराना रिकॉर्ड
साल 1930 में डॉन ब्रैडमैन 974 रन बनाकर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। पिछले 95 सालों में कोई भी बल्लेबाज उनका ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है लेकिन शुभमन गिल ऐसा इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से करने से मात्र 391 रन दूर है।

गिल ने जिस तरह लीड्स और बर्मिंघम में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 585 रन बनाए हैं, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि वो ऐसा कर सकते हैं।