Table of Contents
IPL 2025 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए कुछ खास नहीं रहा। पांच बार की चैंपियन टीम इस बार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। इसी बीच टीम को एक और झटका लगा है, जब उसके भरोसेमंद ऑलराउंडर Sam Curran शेष बचे दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं। करन इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय दौरे पर लौट रहे हैं और अब वह इस सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
Sam Curran की गैरमौजूदगी से चेन्नई की टीम में एक बड़ा खालीपन आ गया है। Sam Curran न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं। ऐसे में अब फ्रेंचाइज़ी को उनकी जगह नए विकल्पों पर विचार करना होगा।
3 खिलाड़ी जो ले सकते है Sam Curran की जगह:
रामकृष्ण घोष
27 वर्षीय रामकृष्ण घोष, महाराष्ट्र के एक ऑलराउंडर हैं जिन्हें CSK ने IPL 2025 की नीलामी में 30 लाख रुपये में खरीदा था। आक्रामक बल्लेबाजी और कामचलाऊ मीडियम पेस से लैस घोष को अब तक इस सीजन में एक भी मौका नहीं मिला है। लेकिन टीम के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद अब उन्हें आजमाया जा सकता है। घोष के अंदर वह हुनर है जिससे वे अंतिम दो मैचों में उपयोगी साबित हो सकते हैं।
मुकेश चौधरी
राजस्थान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे। उनकी औसत रही थी 26.50 की। पावरप्ले में स्विंग कराने की उनकी क्षमता उन्हें एक विशेष गेंदबाज बनाती है। उनकी गेंदबाजी शैली सम करन से मिलती-जुलती है, और ऐसे में वह आने वाले दो मुकाबलों में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
नाथन एलिस
इस सूची में सबसे ऊपर नाम है नाथन एलिस का। ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज को डेथ ओवरों में बेहतरीन कंट्रोल और वैरिएशन के लिए जाना जाता है। हाई प्रेशर मैचों में खेलने का अनुभव उन्हें बाकी विकल्पों से अलग बनाता है। एलिस को मौका देकर चेन्नई अपने गेंदबाजी अटैक को और मजबूत कर सकती है। वह एक ऐसा विदेशी खिलाड़ी हैं जो खेल के हर फेज़ में प्रभाव डाल सकते हैं।
Also Read- England दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ एलान, RCB के पांच धुरंधर को मिली सीधे एंट्री